Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsBike Theft Incident at Weekly Market in Devri

साप्ताहिक हाट चतरो से बाइक चोरी

देवरी थाना क्षेत्र के साप्ताहिक हाट चतरो में मंगलवार को एक बाइक चोरी हो गई। पीड़ित राजकुमार यादव ने बताया कि वे सब्जी खरीदने गए थे, तब तक उनकी बाइक गायब हो गई। देवरी थाना प्रभारी ने मामले की जांच शुरू...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहWed, 25 Sep 2024 01:26 AM
share Share
Follow Us on

देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के साप्ताहिक हाट चतरो के पास मंगलवार को एक बाइक चोरी हो गयी। घटना के बाद पीड़ित वाहन मालिक के समक्ष परेशानी उत्पन्न हो गई।इस संबंध में पीड़ित पतालडीह गांव निवासी राजकुमार यादव ने बताया कि मंगलवार को वे सप्ताहिक हाट चतरो बाजार गए थे। बाजार के पास बाइक संख्या जे एच 11 एडी 7495 को खड़ी कर सब्जी खरीदने चले गए। बाजार से सब्जी खरीदी कर जब तक वहां पहुंचे तब तक उनकी बाइक चोरी हो गई थी। इस संबंध में देवरी थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने बताया कि बाइक चोरी होने की सूचना मिली है। मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें