चोरी की बुलेट से आकर ले भागे बाइक
डुमरी के कोदवाडीह में तीन बाइक चोरों ने एक अपाची बाइक चुराने की कोशिश की, लेकिन मॉर्निंग वॉक पर निकले युवकों को देखकर डर गए और अपनी बुलेट छोड़कर भाग गए। बाद में पुलिस ने बुलेट को कब्जे में लिया और...
डुमरी, प्रतिनिधि। निमियाघाट थाना क्षेत्र के कोदवाडीह में शनिवार देर रात एक बाइक की चोरी हो गयी। बाइक चोर जिस चोरी की बुलेट लेकर बाइक चोरी करने आये थे उसे मौके पर ही छोड़ कर भाग गए। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार देर रात कोदवाडीह गांव में एक बुलेट से तीन बाइक चोर आये। बुलेट को कुछ दूर खड़ाकर वे कोदवाडीह निवासी तौफीक अंसारी के घर के बाहर खड़ी अपाची बाइक को लेकर जब बुलेट लेने आये तो वहां मॉर्निंग वॉक पर निकले कुछ युवकों को खड़ा देख पकड़े जाने के डर से बुलेट लिए बिना तीनों बाइक से भाग खड़े हुए। बताया जाता है कि सुबह जब बाइक चोरी की जानकारी लोगों की हुई तब यह माजरा समझ में आया। इसके बाद इसकी सूचना थाना को दी गयी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बुलेट को कब्जे में कर थाना ले गयी। पुलिस ने जब बुलेट के नंबर से उसके मालिक का पता लगाया तो बुलेट कतरास थाना के राम कनाली हरिजन टोला निवासी दीपक केशरी का निकला। पूछे जाने पर पुलिस को दीपक केशरी ने बताया कि उसी रात लगभग दो बजे उसकी बुलेट की चोरी हो गयी थी। उसने इस संबंध में थाना को लिखित शिकायत दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।