सरिया में बंगाली समाज ने किया लक्खी पूजा
हर वर्ष की भांति, दुर्गा पूजा के बाद बंगाली समाज ने लक्खी पूजा का आयोजन किया। बुधवार को सिया के विभिन्न स्थानों पर पूजा की गई, जिसमें कीस्टो काली मंदिर और रेल पूजा पंडाल शामिल थे। इस दिन भजनों का...
सरिया, प्रतिनिधि। हर वर्ष की भांति दुर्गा पूजा के समापन के बाद बंगाली समाज द्वारा लक्खी पूजा की जाती रही है। बुधवार को सरिया में इस समाज ने कई स्थानों पर पूरे रीति रिवाज से पूजा की जिसमे कीस्टो काली मंदिर, रेल पूजा पंडाल, पार्क पूजा पंडाल शामिल है। इस दिन देर रात तक पूजा व भजनों का कार्यक्रम चला। समाज के तरुण बनर्जी ने बताया कि पूजा में बंगाली समाज के साथ अन्य समाज के लोगो ने भी भागिदारी की हमलोगों के समाज का अति महत्वपूर्ण पूजा है शरद पूर्णिमा के दिन इसका आयोजन किया जाता है। लक्खी पूजा में ईशान बनर्जी, कबिता चौधरी, दिपांजना बनर्जी, मीता बनर्जी, चैताली मुखर्जी, माला घोष के अलावे राजु मंडल, शैलेन्द्र पांडेय, केदार पंडित, सचिन सिंह, गणेश कसेरा, नंदलाल मंडल, भुनेश्वर मंडल, तरुण बनर्जी समेत अन्य शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।