मारपीट में मां-बेटा सहित तीन घायल
बेंगाबाद के हाड़ोडीह गांव में पैसे के लेन-देन को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई, जिसमें तीन लोग घायल हुए। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। विवाद का कारण कर्ज की वसूली थी, जिसमें एक...
बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद के हाड़ोडीह गांव में गुरूवार दोपहर पैसे के लेन देन के सवाल पर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। मारपीट की घटना में दोनों पक्षों से तीन लोग घायल हुए हैं। मारपीट की घटना के बाद दोनों पक्षों द्वारा अलग-अलग आवेदन देकर पुलिस को इस घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस ने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए बेंगाबाद के सामुदायिक अस्पताल भेज दिया है। इसमें मीना देवी व उनका पुत्र भोला दास और दूसरे पक्ष से गोविंद दास शामिल हैं। भुक्तभोगी भोला दास ने कहा कि वह गुलटन दास को छह सौ रुपए कर्ज के रूप में दिया था। पैसा मांगने पर गुलटन दास आदि ने उसके साथ मारपीट करने लगा। बीच बचाव करने पहुंची उसकी मां के सिर पर डंडा से वार कर दिया। जिससे उसका सिर फट गया। दूसरे पक्ष के कार्तिक दास ने कहा कि घर में लोग श्राद्ध के कर्म में फंसे थे। काम सम्पन्न होने के बाद भोला दास को पैसा वापस करने की बात कही गई। इस बात को लेकर वह मारपीट करने लगा। इस घटना में कार्तिक दास भी घायल हुए हैं। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।