जमीन के अभाव में स्टेडियम का निर्माण कार्य नहीं हुआ शुरू
बेंगाबाद में स्टेडियम का निर्माण कार्य अंचल विभाग की उदासीनता के कारण ठप हो गया है। जमीन के अभाव में छह महीने से कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है। अगर फरवरी अंत तक निर्माण कार्य नहीं शुरू होता है, तो...
बेंगाबाद। बेंगाबाद में स्टेडियम का निर्माण कार्य अंचल विभाग की उदासीनता की भेंट चढ़ने लगी है। फरवरी माह बीतने को है। फिर भी अंचल विभाग इस कार्य के प्रति अपनी दिलचस्पी नहीं दिखा रही है। फरवरी माह के अंत तक निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं होने पर स्टेडियम मद की राशि 6.45 करोड़ के मार्च माह में सरेंडर हो जाने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। कल्पना सोरेन ने रखी थी आधारशिला
स्टेडियम के निर्माण के लिए आधारशिला रखे छह माह बीत गए हैं, लेकिन जमीन के अभाव में स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरु नहीं हो पाया है। जिससे खिलाड़ियों के लिए बेंगाबाद में स्टेडियम निर्माण का सपना साकार होना अब मुश्किल साबित होने लगा है। अंचल विभाग की उपलब्ध कराई गई जमीन पर कब्जेदारों ने स्टेडियम बनाने से रोक दिया है। स्टेडियम के निर्माण कार्य शुरु नहीं होने पर अंचल विभाग द्वारा फिर से नई जमीन उपलब्ध कराने की बात कही गई थी, लेकिन पिछले छह माह से यह मामला ठंडा बस्ता में पड़ा हुआ है। बतला दें कि वर्ष 2024 के सितंबर माह में आउटडोर स्टेडियम निर्माण कार्य के लिए गांडेय की विधायक कल्पना मूर्मू सोरेन द्वारा आधारशिला रखी गई थी। आधारशिला रखने के बाद खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में बड़ी उम्मीद जगी थी, लेकिन स्टेडियम का निर्माण विभागीय उदासीनता की भेंट चढ़ने लगी है। जिससे उनमें निराशा है।
लंबे समय से हो रही थी स्टेडियम की मांग
बेंगाबाद में खेलकूद के लिए खिलाड़ियों द्वारा लंबे समय से स्टेडियम निर्माण की मांग की जा रही थी। स्टेडियम की मांग को देखते हुए और खेल को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग तथा पेयजल स्वच्छता विभाग झारखंड सरकार द्वारा 6.45 करोड़ की लागत से आउटडोर स्टेडियम निर्माण कार्य की स्वीकृति दी गई थी और एनआरईपी विभाग को इसके निर्माण कार्य की जिम्मेदारी दी गई थी। निविदा के बाद आधारशिला रखी गई। स्टेडियम के लिए चयनित जमीन विवादित होने के कारण निर्माण कार्य पर ग्रहण लग गया है। जिससे खिलाड़ियों में मायूसी छायी हुई है। इधर बेंगाबाद के सीओ प्रियंका प्रियदर्शी से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस मैटर पर बाद में बात करुंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।