Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsBengabad Revenue Inspector Controversy Delay in Certificate Issuance

प्रभार के बाद भी प्रमाण पत्र बनाने में परेशानी

बेंगाबाद में उपायुक्त के निर्देश के बावजूद कनीय राजस्व उपनिरीक्षक को अंचल निरीक्षक का प्रभार दिया गया है। इससे प्रमाण पत्र बनाने में देरी हो रही है, विशेष रूप से छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहWed, 8 Jan 2025 02:21 AM
share Share
Follow Us on

बेंगाबाद। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी व जिला राजस्व शाखा के निर्देश के बाद भी बेंगाबाद अंचल विभाग में वरीय राजस्व उपनिरीक्षक को छोड़कर नए बैच के राजस्व उपनिरीक्षक को अंचल निरीक्षक का प्रभार दे दिया गया है। जिससे लोगों को प्रमाण पत्र बनाने में परेशानी हो रही है और अंचल कार्यालय का चक्कर काटना पड़ रहा है। कनीय उपनिरीक्षक को अंचल निरीक्षक का प्रभार दिए जाने का मामला यहां चर्चा का विषय बना हुआ है और उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी के आदेश का अनुशरण नहीं किया गया है। बतला दें कि उपायुक्त के ज्ञापांक संख्या 2212/रा0 गिरिडीह दिनांक 16 दिसंबर 2024 के आलोक में पत्र प्रेषित कर संबंधित विभाग को निर्देश दिया गया है कि विभिन्न अंचलों में अंचल निरीक्षकों की पदस्थापना नहीं होने पर कनीय राजस्व उपनिरीक्षक को प्रभार देने से विभिन्न प्रमाण पत्रों के निर्गत होने में अनावश्यक विलंब हो रहा है और नियमित रुप से तहसील कचहरी में नहीं बैठने की शिकायत मिली है। इस परिस्थिति में संबंधित अंचलों में वरीय राजस्व उपनिरीक्षक को अंचल निरीक्षक का प्रभार देने का निर्देश दिया गया है। बावजूद इसके उपायुक्त के निर्देश के बाद भी अहर्ता पूरा नहीं करने वाले कनीय राजस्व उपनिरीक्षक को अंचल निरीक्षक का प्रभार दे दिया गया है। जिससे बेंगाबाद अंचल में प्रमाण पत्र निर्गत होने में विलंब हो रहा है। खासकर छात्रों को इससे अधिक परेशानी हो रही है। छात्र एवं अभिभावकों ने इस मामले की जांच कर वरीय राजस्व उपनिरीक्षक को अंचल निरीक्षक बनाने की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें