भय मुक्त और निष्पक्ष मतदान के लिए प्रशासन तैयार
बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र में निष्पक्ष मतदान के लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एसएसबी, आईटीबीपी और ओडिशा आर्मड की छह कंपनियों को तैनात किया जाएगा। मतदान...
बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र में भय मुक्त और निष्पक्ष मतदान के लिए प्रशासन तैयार है। शांति पूर्ण वातावरण में मतदान के लिए बेंगाबाद में एसएसबी, आईटीबीपी और ओडिशा आर्मड की छह कंपनी को तैनात किया जाएगा। इसके अलावा जिला पुलिस बल और होमगार्ड के जवानों को मतदान केंद्रों में तैनात किया जाएगा। पुलिस इंस्पेक्टर ममता कुमारी और थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी है। मौके पर एस एस बी के असिस्टेंट कमांडर चिराग के बेंगाबाद थाना में आगमन पर पुलिस इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी ने कमांडर को गुलदस्ता भेंट कर वेलकम किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।