मवेशी हत्या के आरोप में महोद्दीन गिरफ्तार
बेंगाबाद पुलिस ने गो वंशीय पशु हत्या के आरोप में महोद्दीन अंसारी को गिरफ्तार किया और गिरिडीह जेल भेजा। यह घटना घाघरा गांव में हुई, जहां आक्रोशित लोगों ने बवाल किया। पुलिस ने आरोपी के घर से पशु के दो...
बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबद पुलिस ने गो वंशीय पशु हत्या के आरोप में महोद्दीन अंसारी को गिरफ्तार कर सोमवार को गिरिडीह जेल भेज दिया है। यह मामला बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बड़कीटांड़ पंचायत के घाघरा गांव से जुड़ा हुआ है। पुलिस ने आरोपी के घर से खुर लगा हुआ पशु के दो पैर और तीन किलो ग्राम अधपका मांस भी जब्त कर थाना ले गया है। इस सिलसिले में अजीत कुमार यादव के आवेदन के अधार पर थाना कांड संख्या 165/2024 और झारखंड गो वंशीय पशु एक्ट तहत महोद्दीन अंसारी एवं उनके परिवार के सदस्यों के विरूद्ध केस दर्ज किया गया है। इसमें महोद्दीन अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। परिवार के सदस्य फरार बताया जाता है। बतला दें कि घाघरा गांव में रविवार शाम महोद्दीन अंसारी के घर पर कथित रूप से पशु हत्या की घटना को लेकर मामला भड़क गया था और आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा। सूचना मिलने पर बेंगाबाद पुलिस अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी ने वहां का मोर्चा संभाला। तब जाकर माहौल बिगड़ने से बचा लिया गया। कथित पशु हत्या के बाद से स्थिति तनावपूर्ण, लेकिन नियंत्रण में बताया जाता है। शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए घाघरा गांव में पुलिस का पहरा बैठा दिया गया है और यहां की हर गतिविधि पर पुलिस की पैनी निगाहें टिकी हुई है। एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, पुलिस इंस्पेक्टर ममता कुमारी, थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह आदि इसकी मोनेटरिंग कर रहे हैं। हालांकि इस वारदात के बाद से लोगों में भारी आक्रोश है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।