मुखिया ने वेंडर के खिलाफ मोर्चा खोला
बेंगाबाद प्रखंड के मधवाडीह पंचायत के मुखिया मो सद्दीक अंसारी ने सामग्री आपूर्तिकर्ता के खिलाफ मोर्चा खोला है। उन्होंने कहा कि वेंडर लाभुकों को सामग्री उपलब्ध नहीं कराते, बल्कि वाउचर बेचकर पैसे की...

बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद प्रखंड के मधवाडीह पंचायत के मुखिया मो सद्दीक अंसारी ने सामग्री आपूर्तिकर्ता (वेंडर) के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है। कहा कि बेंगाबाद प्रखंड कार्यालय से जुड़े शत प्रतिशत वेंडर योजना लाभुकों को मैटेरियल उपलब्ध नहीं करता है। वे केवल सामग्री के नाम पर वाउचर की बिक्री करता है और वाउचर के नाम पर पैसे की उगाही करता है। मुखिया ने प्रेस बयान जारी कर सोमवार को इसकी जानकारी दी है। मधवाडीह पंचायत के मुखिया ने वेंडरों द्वारा बिक्री किए जा रहे वाउचर का खुलेआम विरोध किया है और उन्होंने वेंडरी व्यवस्था समाप्त कर योजना लाभुक के खाते में सामग्री मद की राशि सीधे भुगतान करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बेंगाबाद प्रखण्ड में सामग्री आपूर्ति कर्ता (वेंडर) मनरेगा योजना में सामग्री नहीं देते हैं। केवल वाउचर दिया जाता है और मनमाने ढंग से राशि कीकाटी जाती है। उन्होंने वेंडरों से सभी तरह की रॉयल्टी जीएसटी को सार्वजनिक करने की बात कही है और सीधे लाभुक के खाते में पेमेंट भेजने की मांग की है। ताकि इन वाउचर बेचवा टेंडर से निजात मिल सके। सामग्री के आधार पर टैक्स की सूची मुखियाओं को देनी चाहिए। ताकि वेंडरों की मनमानी पर अंकुश लग सके। बतला दें कि मामले की जांच होने पर वेंडर द्वारा उपलब्ध कराए गए फर्जी वाउचर के साथ सरकारी रॉयल्टी की हो रही भारी हेराफेरी के मामले का पर्दाफाश हो जाता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।