Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहBengabad Faces Water Crisis Villagers Plan Protest Against PHED Department

बेंगाबाद में दो माह से पानी सप्लाई बंद, लोग गंदा पानी पीने को मजबूर

कल पंचायत प्रतिनिधियों की अगुवाई में दिया जाएगा धरना होने की है आशंका बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद व आस-पास के क्षेत्र में लगभग दो माह से पानी सप्ल

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहWed, 28 Aug 2024 11:18 AM
share Share

बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद व आस-पास के क्षेत्र में लगभग दो माह से पानी सप्लाई बंद है। सप्लाई पानी बंद रहने से पीने का पानी का संकट उत्पन्न हो गया है। बरसात के मौसम में लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। जिससे बीमारी फैलने की प्रबंल संभावना बनती जा रही है। कई लोग वायरल फीवर के चपेट में आ गए हैं। जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। ज्ञात रहे कि बेंगाबाद व आसपास के क्षेत्रों में पानी की समस्या को देखते हुए पंचायत प्रतिनिधि सहित ग्रामीणों ने पीएचईडी विभाग के खिलाफ आंदोलन करने का मूड बना लिया है। दो माह से पानी सप्लाई बंद रहने के विरोध में पंचायत प्रतिनिधि सहित ग्रामीण महिला-पुरुष 30 अगस्त को बेंगाबाद के चौराहे पर धरना पर बैठने का ऐलान कर दिया है। इस सिलसिले में बेंगाबाद बीडीओ, सीओ और बेंगाबाद थाना को एक-एक आवेदन देकर प्रशासन को इसकी सूचना दे दी गई है। चौराहे पर धरना में बैठने के बाद स्वतः सड़क जाम की भी समस्या उत्पन्न होगी और पीएचईडी विभाग इसके लिए मुख्य जिम्मेवार होंगे।

प्रशासन को दिए गए आवेदन में उल्लेख किया गया है कि बेंगाबाद व आसपास के क्षेत्रों में 50 दिनों से पेयजलापूर्ति ठप पड़ गइ है। पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को इस बात की सूचना दे दी गई है, लेकिन पीएचईडी विभाग द्वारा इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया है। फलस्वरुप ग्रामीणों को इसका नतीजा भुगतना पड़ रहा है। सप्लाई पानी के अभाव में लोग गंदा पानी पी रहे हैं। गंदा पानी के सेवन से लोग बीमार पड़ रहे हैं। विभाग की अकर्मण्यता से लोगों में रोष है और लोग सड़क पर उतरने का निर्णय कर लिया है। आवेदन में मुखिया प्रतिनिधि विजय सिंह, उपमुखिया नकुल रविदास, पंसस संगीता देवी, वार्ड सदस्य मथुरा राय, पंकज कुमार गुप्ता, रामलाल मंडल, प्रवीण कुमार राम, दीपक कुमार, किरण देवी, पुष्पा देवी, यशोदा देवी, मीना देवी, प्रमीला देवी, इंदिरा देवी, बासुकी ठाकुर सहित कई अन्य लोगों ने आवेदन में संयुक्त रूप से अपना अपना हस्ताक्षर किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें