Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsBengabad Emerges as Educational Hub with New Degree Colleges

कई शैक्षणिक संस्थानों के खुलने से बेंगाबाद की बन रही अलग पहचान

बेंगाबाद शिक्षा के क्षेत्र में एक नया हब बन रहा है, जहाँ कई डिग्री कॉलेजों की स्थापना हो चुकी है। अब छात्र-छात्राएं तकनीकी शिक्षा के लिए स्थानीय स्तर पर दाखिला ले सकते हैं। पहले, मैट्रिक और इंटर की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 13 Jan 2025 03:23 PM
share Share
Follow Us on

बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद शिक्षण संस्थानों का हब बनता जा रहा है। कई डिग्री कॉलेजों की स्थापना होने से शिक्षा के क्षेत्र में बेंगाबाद की एक अलग पहचान बनती जा रही है। इन डिग्री कॉलेजों में तकनीकी शिक्षा के लिए कई जिला से छात्र -छात्रा अपना दाखिला लेकर पढ़ाई कर रहे हैं। इसके पहले बेंगाबाद में एक राज्य संपोषित उच्च विद्यालय हुआ करता था। मैट्रिक तक की पढ़ाई पूरी करने के लिए हाई स्कूल में नामांकन के लिए मारामारी चलता था। हाई स्कूल में सीट फुल हो जाने से लोग चाहकर भी मैट्रिक की शिक्षा पूरी नहीं कर पाते थे। पिछले एक दशक के अंतराल में शिक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रांति आई और बेंगाबाद शिक्षण संस्थानों का हब बन गया है। गांव कस्बों के छात्रों को अब इंटर तक की पढ़ाई के लिए सोचने की जरूरत नहीं होती हैं। पहले मैट्रिक और इंटर की पढाई के लिए गांव छोड़कर शहर जाना पड़ता था। अब सरकारी विद्यालयों को 2 में परिणत कर स्थानीय स्तर तक इसकी शिक्षा की व्यवस्था की गई है। भले ही सरकारी स्कूलों में विषय वार शिक्षकों का घोर अभाव रहा हो, लेकिन गांव स्तर के बच्चों को इंटर तक की पढ़ाई के लिए किसी शहर में जाना नहीं पड़ता है। स्पष्ट है कि शिक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रांति का संचार हुआ है। डिग्री कॉलेजों की बात करें तो बेंगाबाद के करमाटांड़ स्थित के एन बक्शी महाविद्यालय ऑफ एजुकेशन, सोनबाद में स्कोलर बीएड कॉलेज, खंडोली के बगल खंडोली इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सहित कई अन्य डिग्री कॉलेज की स्थापना की गई है। डिग्री कॉलेजों की स्थापना होने से स्थानीय के अलावा दूरदराज के छात्रों को तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने का भी अवसर मिला है। इसके पहले प्रखंड स्तर पर तकनीकी पढ़ाई के संस्थानों की स्थापना कल्पना साबित होती थी। वर्तमान में बेंगाबाद व आसपास के क्षेत्रों में इन संस्थानों की स्थापना होने से तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में बेंगाबाद की एक अलग पहचान बनती जा रही है। जबकि महिलाओं के लिए भी यहां डिग्री कॉलेज स्थापना की स्वीकृति मिल चुकी है और भवन निर्माण के लिए आधारशिला भी रखी गई है। इतना ही नहीं प्राइवेट स्तर पर इंगलिश मीडियम स्कूलों की भी भरमार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें