Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsBengabad CPI ML Johaar Jharkhand March Highlights Pension Issues for Widows and Disabled

भाकपा माले ने तीसरे दिन भी निकाली पदयात्रा

बेंगाबाद में भाकपा माले की जोहार झारखंड संकल्प पदयात्रा के दौरान ग्रामीणों ने विधवा, वृद्धा और असहाय विकलांगों को पेंशन न मिलने का मुद्दा उठाया। नेता शंकर पांडेय ने इसे जायज बताया और सरकार से पेंशन...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSat, 11 Jan 2025 01:46 AM
share Share
Follow Us on

बेंगाबाद, प्रतिनिधि। भाकपा माले का तीसरे दिन भी जोहार झारखंड संकल्प पदयात्रा के तहत शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों का भ्रमण किया गया। बड़कीटांड़ पंचायत के तिलैया ग्राम से पदयात्रा की शुरुआत की गई और गोलगो पंचायत के कई गांवों का भ्रमण किया गया। पदयात्रा के मौके ग्रामीणों ने सवाल उठाया कि विधवा, वृद्धा और असहाय विकलांगो का पेंशन नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों के सवाल पर माले नेता का. शंकर पांडेय ग्रामीणों के सवाल को जायज कहा है और स्थानीय सांसद विधायक का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए सरकार से लंबित पड़ी पेंशन की राशि भुगतान करने की मांग की है। मौके पर पार्टी के का. शंकर पाण्डेय, जिला कमेटी सदस्य का. रामलाल मुर्मू ने संयुक्त रूप से कहा कि राज्य सरकार जनता के सवाल पर मुंह खोले वरना 16 जनवरी को का. महेंन्द्र सिंह के शहादत दिवस पर होनेवाली संकल्प सभा में वृद्ध, विधवा पेंशन के सवाल पर जोरदार आन्दोलन का फैसला लेगी। पदयात्रा में का. परमेश्वर सिंह, राजेन्द्र सिंह, जयनारायण सिंह, टेकलाल महतो, रंजीत मुर्मू, भोला सिंह आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें