छात्र-छात्राओं के बीच साईकिल का वितरण
बेंगाबाद के मधवाडीह मध्य विद्यालय में शुक्रवार को शिविर का आयोजन हुआ। मुखिया मो सद्दीक अंसारी ने 53 छात्रों को साइकिल वितरित की। उन्होंने छात्रों को साइकिल के सदुपयोग और शिक्षा में उत्कृष्टता के लिए...

बेंगाबाद। ग्राम पंचायत मधवाडीह मध्य विद्यालय में शुक्रवार को शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर स्थानीय मुखिया मो सद्दीक अंसारी मुख्य रूप से उपस्थित थे। शिविर के माध्यम से स्कूल में अध्ययनरत 53 छात्र- छात्राओं के बीच मुखिया द्वारा साईकिल वितरण किया गया। इस मौके पर विधालय के प्रधानाध्यापक सह सचिव बादल साईं, पारा शिक्षक मकसूद अंसारी, मंजूर अंसारी, प्रबंधन समिति अध्यक्ष खिरु प्रसाद यादव, लेयाकत खान, सुभाष कुमार यादव एंव कई छात्र छात्राएं व अभिभावक उपस्थित थे। मौके पर मुखिया ने छात्रों को साईकिल का सदुपयोग करने व पढाई के क्षेत्र में ऊंची उड़ान भरने के लिए प्रेरित किया। कहा कि छात्रों की प्रारंभिक शिक्षा उच्च शिक्षा का बुनियाद है। बुनियाद मजबूत होने पर ही शिक्षा रूपी इमारत बुलंद हो सकता है। इसलिए छात्रों को पढाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इसके लिए वे नियमित रूप से स्कूल आएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।