Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहBengabad BJP Meeting Focuses on Booth Empowerment and Upcoming Elections

पन्ना प्रमुख गठन और बूथ सशक्तीकरण को लेकर बैठक

बेंगाबाद भाजपा कार्यालय में पन्ना प्रमुख गठन और बूथ सशक्तीकरण पर बैठक हुई। भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवपूजन राम ने बैठक की अध्यक्षता की। 29 सितंबर को प्रधानमंत्री की 'मन की बात' सुनने का निर्णय लिया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 9 Sep 2024 09:00 PM
share Share

बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद भाजपा कार्यालय में सोमवार को पन्ना प्रमुख गठन और बूथ सशक्तीकरण को लेकर भाजपाइयों की बैठक हुई। बेंगाबाद के तत्कालीन भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवपूजन राम ने बैठक की अध्यक्षता की। बूथ को सशक्त बनाने के लिए कई आवश्यक सुझाव दिए गए। इसके अलावा 29 सितंबर को बूथ स्तर पर प्रधानमंत्री मन की बात सुनने तथा अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया। भाजपा नेता शिवपूजन राम ने कहा कि निकट भविष्य में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर गांव से लेकर पंचायत और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को सक्रिय बनाने एवं चुनाव में तैयार रहने सहित कई अन्य अहम मुद्दा पर चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से राजेश पोद्दार, अजीत राणा, दशरथ प्रसाद सिंह, भागीरथ मंडल, नेता दशरथ सिंह, प्रसादी मंडल, सुधीर शर्मा, सत्यनारायण राम, अजय चरण पहाड़ी, श्रीकांत राणा, चिंतामणि सिंह, लक्ष्मण पंडित, राकेश सहित कई अन्य लोग शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें