Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsBDO Amol Kumar Reviews Development Schemes in Jamua Issues Directives for Efficient Functioning

बीडीओ ने की समीक्षा बैठक, दिए कई निर्देश

जमुआ में बीडीओ अमल कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। बैठक में सभी पंचायत सचिवों को निर्देश दिए गए कि वे अपने सचिवालयों को सक्रिय रखें। आवास योजनाओं की समीक्षा करते हुए सभी लंबित कार्यों को 10...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहTue, 26 Nov 2024 01:19 AM
share Share
Follow Us on

बीडीओ ने की समीक्षा बैठक, दिए कई निर्देश जमुआ, प्रतिनिधि। सोमवार को जमुआ बीडीओ अमल कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड सभागार में समीक्षा बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से बीपीओ राजकुमार हेम्ब्रम एवं गणेश कुमार सहायक अभियंता आकाश गुप्ता के अलावा सभी कनीय अभियंता, पंचायत सचिव, जनसेवक, रोज़गार सेवक, स्वयंसेवक एवं बीएफटी आदि उपस्थित थे।

समीक्षा के दौरान बीडीओ ने कहा कि सभी लोग अपने अपने पंचायत सचिवालयों को सुचारु रूप से क्रियाशील बनायें। कहा कि कल से मेरा लगातार विभिन्न पंचायतों का निरीक्षण एवं क्षेत्र भ्रमण होना है। कहा कि निरीक्षण के दौरान अगर कोई कर्मी अनुपस्थिति पाए गए तो उसपर निश्चित कार्रवाई की जाएगी। कहा कि सभी कर्मी बायोमीट्रिक हाजिरी बनायें। अब संबंधित कर्मियों का पेमेन्ट बायोमीट्रिक अटेंडेंश के आधार पर दिया जाएगा। समीक्ष बैठक में सर्वप्रथम इंदिरा आवास, पीएम आवास, अम्बेडकर आवास एवं अबुआ आवास की पंचायत वार समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान वित्तीय वर्ष 2016-17 से लेकर 2022-23 तक के लंबित सभी आवासों को दस दिनों के अंदर पूर्ण कराने का निर्देश संबंधित पंचायत सचिवों को दिया गया। वहीं पीएम आवास में मनरेगा मजदूरों का शत प्रतिशत मजदूरी भुगतान करते हुए एमआईएस में क्लॉज करने, शत प्रतिशत मजदूरों को सौ दिन का रोजगार देने, पिछले दो से तीन वित्तीय वर्ष में लंबित सभी तरह की योजनाओं को एमआईएस में बंद करने, पंचायतों को मिले टारगेट के अनुसार पीडी जेनरेट करने, रिजेक्टेड एफटीओ का आधार एवं अकॉउंट संशोधन करवाते हुए पुनः एमआईएस करने, जॉब कार्ड वेरिफिकेश करने सहित दर्जनों तरह के निर्देश दिये गये। मनरेगा की वैसी सारी योजनाएं जिसमें 75 प्रतिशत भुगतान हो चुका है उसे शीघ्र एमआईएस में बंद करने का भी निर्देश दिया गया।

बैठक में उपरोक्त के अलावा लेखा सहायक उमेश कुमार, कनीय अभियंता हिमांशु शेखर सिंह, खुर्शीद अंसारी, उत्तम कुमार, युधिष्ठिर मंडल, कमेशर मरांडी, नरेश दास, सुमंत कुमार मुन्ना एवं रोजगार सेवक, याकूब अंसारी, नेहाल अहमद, मंजू कुमारी, संतोष मुर्मू, मुमताज अंसारी, जिल्लानी अंसारी, पप्पू कुमार, शमशेर अंसारी सहित सभी रोजगार सेवक कनीय अभियंता, कम्प्यूटर ऑपरेटर, बीएफटी आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें