Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहBank of India Branch in Makdiha Burgled Thieves Damage Equipment and Steal Valuables

बैंक आफ इंडिया में सेंधमारी कर चोरी करने का प्रयास

देवरी के मकडीहा में बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में अज्ञात चोरों ने रात में सेंधमारी की। चोरों ने दीवार तोड़कर कंप्यूटर और नेटवर्क उपकरणों को नुकसान पहुंचाया और कुछ सामान चुरा लिया। बैंक प्रबंधक ने घटना की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहFri, 15 Nov 2024 04:30 PM
share Share

देवरी। देवरी थाना क्षेत्र के मकडीहा के पास अवस्थित बैंक ऑफ इंडिया की मकडीहा शाखा मे गुरूवार की रात में अज्ञात चोरों ने बैंक परिसर के दीवार में सेंधमारी कर वहां रखे कंप्यूटर एवं नेटवर्क से संबंधित उपकरण क्षतिग्रस्त कर दिया तथा कुछ सामान चुराकर ले भी गए। बैंक के शाखा प्रबंधक रविशंकर शुक्रवार को उक्त जानकारी दिया। बताया कि रोज की तरह गुरुवार को समय पर बैंक बंद कर अपने गंतव्य की ओर चले गए थे। उसी क्रम में चोरों ने गुरुवार की रात्रि में बैंक परिसर के पूर्वी भाग के दीवाल में सेंधमारी कर उक्त घटना का अंजाम दिय। बताया कि चोरों ने दीवार में सेंधमारी कर बैंक को लिंक से जोड़नेवाला एयरटेल व बीएसएनएल का मॉडम तथा डोकोमेंट रूम का ताला तोड़ दिया। वहां रखा हुआ अलमीरा व बक्से की ताला तोड़कर रिकॉर्ड को छितर बितर कर फायर अलार्म के वायरिंग को क्षतिग्रस्त कर दिया। तथा एक सीसीटीवी कैमरा भी खोल लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें