बैंक आफ इंडिया में सेंधमारी कर चोरी करने का प्रयास
देवरी के मकडीहा में बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में अज्ञात चोरों ने रात में सेंधमारी की। चोरों ने दीवार तोड़कर कंप्यूटर और नेटवर्क उपकरणों को नुकसान पहुंचाया और कुछ सामान चुरा लिया। बैंक प्रबंधक ने घटना की...
देवरी। देवरी थाना क्षेत्र के मकडीहा के पास अवस्थित बैंक ऑफ इंडिया की मकडीहा शाखा मे गुरूवार की रात में अज्ञात चोरों ने बैंक परिसर के दीवार में सेंधमारी कर वहां रखे कंप्यूटर एवं नेटवर्क से संबंधित उपकरण क्षतिग्रस्त कर दिया तथा कुछ सामान चुराकर ले भी गए। बैंक के शाखा प्रबंधक रविशंकर शुक्रवार को उक्त जानकारी दिया। बताया कि रोज की तरह गुरुवार को समय पर बैंक बंद कर अपने गंतव्य की ओर चले गए थे। उसी क्रम में चोरों ने गुरुवार की रात्रि में बैंक परिसर के पूर्वी भाग के दीवाल में सेंधमारी कर उक्त घटना का अंजाम दिय। बताया कि चोरों ने दीवार में सेंधमारी कर बैंक को लिंक से जोड़नेवाला एयरटेल व बीएसएनएल का मॉडम तथा डोकोमेंट रूम का ताला तोड़ दिया। वहां रखा हुआ अलमीरा व बक्से की ताला तोड़कर रिकॉर्ड को छितर बितर कर फायर अलार्म के वायरिंग को क्षतिग्रस्त कर दिया। तथा एक सीसीटीवी कैमरा भी खोल लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।