आठवीं कक्षा के 28 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण
बगोदर प्रखंड के पत्थलडीहा स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय के 8वीं क्लास के 28 छात्रों को साइकिलें दी गईं। मुखिया प्रतिनिधि महेश कुमार महतो और अन्य सदस्यों ने साइकिल वितरण किया। इससे छात्रों को स्कूल...

बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड के पत्थलडीहा स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय के 8 वीं क्लास के 28 छात्र - छात्राओं के बीच मंगलवार को साइकिल का वितरण किया गया। औंरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि महेश कुमार महतो, पंचायत समिति सदस्य उमेश कुमार महतो एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रघु कुमार सोनी के हाथों साइकिल का वितरण किया गया। बताया जाता है कि कल्याण विभाग के द्वारा 8 वीं क्लास के छात्र - छात्राओं के बीच वितरण के लिए स्कूल को साइकिलें उपलब्ध कराई गई थी। साइकिल मिलने से छात्र - छात्राओं में खुशी देखी गई। मुखिया प्रतिनिधि महेश कुमार महतो ने कहा कि छात्र - छात्राओं को साइकिल मिलने से उन्हें स्कूल आने-जाने में सहूलियत होगी। साइकिल पर सवार होकर वे समय पर स्कूल आ सकेंगे। उन्होंने छात्र - छात्राओं से अपील की कि वे नियमित रुप से साइकिल से स्कूल आकर पढ़ाई करें। मौके पर प्रधानाध्यापक कैलाश पति मिश्रा, शिक्षकों में जागेश्वर महतो, दिनेश महतो, घनश्याम प्रसाद मेहता, पूजा कुमारी, मोनिका देवी आदि उपस्थित थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।