बगोदर नाका के पास वाहन चेकिंग अभियान
बगोदर में 20 नवंबर को होने वाले चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क है। पुलिस ने वाहनों की जांच के लिए नाका स्थापित किया है। रविवार को वाहनों की डिक्की की तलाशी ली गई, लेकिन किसी संदिग्ध सामग्री या पैसे की...
बगोदर, प्रतिनिधि। दूसरे चरण में 20 नवंबर को मतदान होना है। इसे लेकर प्रशासन अलर्ट दिख रहा है। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव को लेकर पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बगोदर के पास स्थित पुलिस नाका में रविवार को वाहनों की जांच की जा रही थी। वाहनों के डिक्की को सर्च किया जा रहा था। हालांकि वाहन जांच अभियान में पुलिस को किसी तरह की ऐसे कोई सामग्री नहीं मिली जिससे चुनाव कार्य प्रभावित होने की संभावना हो और न ही रूपए बरामद हुए हैं। वैसे आदर्श आचार संहिता लगने के कुछ दिनों बाद से ही यहां नाका लगाकर वाहनों की जांच की जा रही है जो चुनाव होने तक जारी रहेगा। थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने कहा कि चुनाव को लेकर नाका में वाहनों की जांच जारी है। वाहनों की तलाशी ली जा रही है। साथ ही वाहन चालकों का नाम, मोबाइल नंबर, कहां से कहां जा रहा है इसकी जानकारी ली जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।