स्कूल रुआर को लेकर बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी
गिरिडीह में स्कूल रूआर-बैक टू स्कूल कार्यक्रम के तहत बनियाडीह मध्य विद्यालय के बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली। इस फेरी में शामिल बच्चों और शिक्षकों ने आसपास के क्षेत्रों में घूमकर ड्रॉप आउट और स्कूल...
Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहFri, 25 April 2025 06:35 AM

गिरिडीह। स्कूल रूआर-बैक टू स्कूल कार्यक्रम के तहत गुरुवार को बनियाडीह मध्य विद्यालय के बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी में शामिल बच्चों व शिक्षकों ने बनियाडीह, गांधीनगर व आसपास क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान बच्चों व शिक्षकों ने ड्रॉप आउट बच्चों, स्कूल नहीं आनेवाले बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित किया। बताया गया कि यह कार्यक्रम 10 मई तक चलेगा। प्रभात फेरी में विद्यालय की प्रभारी बिनीता कुमारी, पूनम कुमारी, तनुजा सिन्हा, कुमारी मीनाक्षी, राजेश कुमार राम, संजीव कुमार, दीपक कुमार सहित स्कूल के कई बच्चे शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।