बैक टू स्कूल कैंपेन को सफल बनाना सबकी जिम्मेवारी
गिरिडीह में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत 'बैक टू स्कूल कैंपेन 2025' पर कार्यशाला आयोजित की गई। इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अभियान का उद्देश्य बताते हुए कहा कि 16 दिन के मिशन मोड में शत-प्रतिशत...

गिरिडीह, प्रतिनिधि। समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत स्कूल रूआर 2025 बैक टू स्कूल कैंपेन को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला शुक्रवार को हुआ। जिसमें कैंपेन की गतिविधियों पर जानकारी दी गई और इसके उद्देश्यों पर चर्चा हुई। जिला शिक्षा पदाधिकारी वसीम अदमद ने कहा कि विद्यालय में 16 दिन के लिए मिशन मोड में यह अभियान शत-प्रतिशत बच्चों का नामांकन एवं उपस्थित को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। बच्चों की अगली कक्षा में प्रोन्नति सुनिश्चित किया जाना है। कार्यक्रम के तहत बच्चों की उपस्थिति अनुश्रवण भी किया जाना है, अनामांकित बच्चों का विद्यालय में स्वागत होना है तथा उनकी उपस्थिति बनाए रखना सुनिश्चित करना है। विद्यालय के वातावरण को खुशनुमा बनाया जाना है ताकि बच्चे सहज महसूस कर सकें और उन्हें विद्यालय में आनंद की अनुभूति हो। चिन्हित किए गए शिक्षित बच्चों को उनके पोषक क्षेत्र के नजदीकी विद्यालय के साथ नामांकन कराना है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ई-विद्या वाहिनी में बच्चों का प्रोग्रेशन संधारित किया जाना है।
डीआरडीए निदेशक रंथू महतों ने कहा कि बैक टू स्कूल कैंपेन का धरातल पर सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित हो, हमारा प्रयास ग्रामीण बच्चों को ज्यादा से ज्यादा स्कूल से जोड़ने का है ताकि स्कूल में उनकी भागीदारी सुनिश्चित हो सके। कहा कि इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग जरूरी है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी स्कूल रुआर के संबंध में जानकारी दी जा सकें। इस दौरान समाहरणालय परिसर से स्कूल रूआर 2025 बैक टू स्कूल कैंपेन जागरूकता वाहनों को रवाना किया गया। ये वाहन प्रखंडों में घूम-घूम कर स्कूल रूआर बैक टू स्कूल कैंपेन के संबंध में जानकारी देगी। कार्यक्रम में कोडरमा सांसद के प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद यादव, बगोदर विधायक के प्रतिनिधि नारायण पांडेय, गांडेय विधायक के प्रतिनिधम महालाल सोरेन, गिरिडीह विधायक के प्रतिनिधि अजीत कुमार पप्पू सहित सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, सीआरपी, बीआरपी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।