Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsBabulal Marandi Lays Foundation for 39 km Road Development in Dhanwar

39 किलोमीटर सड़क निर्माण की बाबूलाल ने रखी आधारशिला

पूर्व मुख्यमंत्री और धनवार विधायक बाबूलाल मरांडी ने धनवार क्षेत्र में जर्जर सड़कों के सुधार के लिए घोड़थम्बा से ईटासानी तक लगभग 39 किलोमीटर सड़क निर्माण की आधारशिला रखी। उन्होंने सड़क के महत्व पर जोर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 9 March 2025 04:37 AM
share Share
Follow Us on
39 किलोमीटर सड़क निर्माण की बाबूलाल ने रखी आधारशिला

खोरीमहुआ। धनवार प्रखंड क्षेत्र की जर्जर सड़कों को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री सह धनवार विधायक बाबूलाल मरांडी ने घोड़थम्बा से ईटासानी में लगभग 38.950 किलोमीटर सड़क निर्माण की आधारशिला रखी। मौके पर उन्होंने कहा कि धनवार की जनता और धनवार के विकास के लिए हम कटिबद्ध हैं। सड़क किसी भी क्षेत्र की प्रगति का महत्वपूर्ण आधार होता है। कहा कि एक अच्छी सड़क न केवल आवागमन को सरल बनाती है, बल्कि व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। कहा कि सड़क के निर्माण से गांवों और शहरों के बीच संपर्क बेहतर होता है और व्यापार को बढ़ावा मिलता है। वहीं मरांडी ने कार्यक्रम के दौरान संबंधित पदाधिकारी तथा इंजीनियर को नहीं देख भड़क गए और संबंधित विभाग और निर्माण एजेंसी को निर्देश देते हुए कहा कि इस परियोजना को समय पर और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा करना है तथा कार्य को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ करना है। साथ ही उन्होंने जनता से भी अपील की कि निर्माण कार्य की निगरानी करें और इस विकास कार्य में अपना सहयोग दें। जबकि जानकारी देते हुए जेई सुजीत कुमार सिंह ने बताया कि पथ निर्माण विभाग द्वारा घोड़थम्बा से ईटासानी भाया कुबरी, बरजो, गोरहन्द, नावागढ़ चट्टी होते हुए कुल लगभग 39 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाना है। यह कार्य दुमका के एच.एन.सी कंस्ट्रक्शन द्वारा किया जाएगा। बताया कि सड़क निर्माण के लिए छह माह का समय दिया गया है जिसमें कार्य को पूर्ण कर लेना है।

जगह-जगह हुआ स्वागत

पहली बार नेता प्रतिपक्ष घोषित होने के बाद अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे धनवार विधायक बाबूलाल मरांडी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने धनवार में कई स्थानों पर ज़ोरदार स्वागत किया। पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी नवागढ़ चट्टी और पारोडीह के यज्ञ में भी सम्मिलित हुए। उसके पश्चात घोड़थंबा चौक एवं बलहरा चौक में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान भाजपा प्रदेश आईटी संयोजक विवेक विकास, ज़िला कार्यसमिति सदस्य पवन साव, मुखिया भुवनेश्वर वर्मा, चंद्रशेखर यादव, संजय यादव, राजू पांडेय, प्रद्युम्न वर्मा, संजय यादव, मदन शर्मा, कृष्ण कुमार वर्मा, गणेश दास, रोशन सिंह, महेंद्र चौधरी, अभिमन्यु शर्मा, राम यादव, संजीत पासवान, उत्तम गुप्ता, अरविंद साव, सुनीता विश्वकर्मा, राजकुमारी सिंह, रोहन महतो, कमलेश राय, संतोष चौधरी, कौलेश्वर साव सहित कई लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें