बाबूलाल मरांडी ने कई गांवों का किया दौरा
गावां प्रखंड के कई गांवों का दौरा करते हुए भाजपा नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि झारखंड में 41% गरीब हैं और वे गरीबों, दलितों, आदिवासियों और युवाओं की...

गावां। गावां प्रखंड के जमडार, बादीडीह, माल्डा, नगवां व पटना पंचायत के कई गांवों का विधायक सह भाजपा नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने दौरा किया। उन्होंने लोगों की समस्या सुनीं। भाजपा के नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद गावां आने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका बुके देकर स्वागत किया। क्षेत्र के विधायक बाबूलाल मरांडी ने लोगों से कहा कि वे राज्य के “गरीबों, दलितों, आदिवासियों और युवाओं की आवाज़ उठाएंगे।” मरांडी ने कहा कि झारखंड की आबादी में 41% गरीब हैं। यह देशभर में सबसे ज्यादा गरीब आबादी है। हम गरीबों, दलितों और आदिवासियों, युवाओं की आवाज़ बनेंगे। हम पूरे झारखंड की आवाज़ बनेंगे। मौके पर मुन्ना सिंह, चंद्रशेखर आजाद, दिलीप सिंह, श्रीराम यादव, बबलू साहा, विशाल राणा व अमरदीप निराला समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।