आयुष्मान आरोग्य शिविर में 40 मरीजों का उपचार
देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉ कुशलकांत की अध्यक्षता में आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 40 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई और दवाइयाँ उपलब्ध करवाई गई। इसके अलावा, ओरल...
देवरी, प्रतिनिधि। देवरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रांगण में बुधवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुशलकांत के नेतृत्व में आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दूर दराज से आये कुल चालीस मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर दवा उपलब्ध करवायी गयी। शिविर में आये मरीजों का ओरल कैंसर की स्क्रीनिंग की गई। सहायक मुकेश कुमार के नेतृत्व में नेत्र रोग से पीड़ित लोगों की जांच की गयी। शिविर में आये कुल 50 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) की गई। मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिनेश सिंह, डॉ सूरज कुमार, सीएचओ अलका सुरीन, चंदन कुमार, एलटी मिथिलेश कुमार, एमपीडब्ल्यू पंकज यादव, किशुन मंडल, सुरेश वर्मा, एएनएम ममता कुमारी आदि लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।