Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsAwareness Rally Launched for National Road Safety Month in Dumri

जागरुकता रथ को सीओ ने किया रवाना

डुमरी में जिला सड़क सुरक्षा समिति गिरिडीह के अंतर्गत राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के लिए जागरुकता रथ रवाना किया गया। सीओ शशिभूषण वर्मा ने रथ को हरी झंडी दिखाकर भेजा। यह रथ वाहन चालकों को यातायात नियमों...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहWed, 8 Jan 2025 02:22 AM
share Share
Follow Us on

डुमरी। जिला सड़क सुरक्षा समिति गिरिडीह के तत्वाधान में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को लेकर जागरुकता रथ रवाना किया गया। मंगलवार को सीओ शशिभूषण वर्मा ने अंचल कार्यालय परिसर से उक्त जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रथ प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाने एवं नशा करके व मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन नहीं चलाने के प्रति जागरूक करेगा। सीओ ने कहा कि यातायात नियमों का पालन नहीं करने एवं नशापान करके वाहन चलाने से दुर्घटना होने की संभावनाएं बढ़ जाती है जबकि अक्सर देखा गया है कि उक्त नियमों की अनदेखी के कारण ही दुर्घटना होती है और लोग असमय काल के गाल में समा जाते हैं। कहा कि जागरूकता एवं नियम पालन ही दुर्घटना से बचाव है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें