विद्यालय का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास
गावां के हरिजन टोला गदर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में चावल चोरी का प्रयास किया गया। प्रधानाध्यापक ने बताया कि ताला टूटने की सूचना पर वे ग्रामीणों के साथ स्कूल पहुंचे। चोरों ने ताला तोड़कर चावल...
गावां। गावां के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरिजन टोला गदर में ताला तोड़कर चावल चोरी का प्रयास किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक हरि पंडित ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली कि ऑफिस का ताला टूटा हुआ है। इसके बाद मैं विद्यालय के अध्यक्ष व ग्रामीणों के साथ स्कूल पहुंचा और थाना को सूचना दी। चोरों ने स्कूल ऑफिस का ताला तोड़कर चावल चोरी करने का प्रयास किया। लेकिन ताला व कुंडी तोड़ने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जाग गये। लोगों के जाग जाने पर चोर भाग गये और चोरी करने में सफल नहीं हो पाए। विद्यालय के प्रधानाध्यक शुक्रवार को गावां थाना को आवेदन देकर जांचोपरांत कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इसके पूर्व भी चोरी करने का प्रयास किया गया था। थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जांचोंपरांत कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।