Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsAssault and Theft Reported in Sariya Local Man Seeks Justice

बाइक लगाने पर दुकान संचालक ने की मारपीट

सरिया के बड़की सरिया गांव के निवासी सुनील मंडल ने थाना में आवेदन देकर न्याय की मांग की है। उन्होंने बताया कि बाजार में सामान खरीदते समय कुछ लोगों ने उनकी बाइक को लेकर मारपीट की और 9500 रुपये चुरा लिए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 20 Oct 2024 02:45 AM
share Share
Follow Us on

सरिया। सरिया के बड़की सरिया गांव निवासी सुनील मंडल ने सरिया थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। दिए गए आवेदन के माध्यम से उन्होंने बताया कि सरिया बाजार में घरेलू कार्य हेतु सामान की खरीदारी करने के लिये वे आये थे। इसी बीच अपनी बाइक को सड़क के किनारे खड़ी कर सामान की खरीदारी करने लगे। उस समय राहुल मोदी उर्फ सत्यम मोदी, मनोज मोदी, पिंटू मोदी, दयानन्द मोदी उक्त सभी लोग आकर मेरे साथ मारपीट करने लगे और गाली गलौज करते हुये लोगों ने कहा कि मेरी दुकान के सामने बाइक को क्यों खड़ी की है। साथ ही जमीन पर पटक दिया। इस दौरान लोगों ने मेरे जेब से 9500 रुपये नगद निकाल लिये। मेरे हो हल्ला करने पर आसपास के लोगों ने आकर मेरी जान बचाई। सरिया थाना प्रभारी ने आवेदन मिलने की पुष्टि की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें