सरिया बाजार के आलू व्यवसाई के साथ मारपीट
सरिया के आलू व्यापारी मनोज मोदी के पुत्र सत्यम मोदी ने बड़की सरिया निवासी सुनील मंडल और विकास मंडल समेत छह अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट और छिनतई का आवेदन दिया है। आरोप है कि इन लोगों ने 50 हजार रुपये...
सरिया, प्रतिनिधि। सरिया विवेकानन्द रोड के आलू व्यवसाई मनोज मोदी के पुत्र सत्यम मोदी ने बड़की सरिया निवासी सुनील मंडल, विकास मंडल समेत छह अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट एवं छिनतई का आवेदन दिया है। दिए गए आवेदन के मुताबिक सत्यम मोदी पिता मनोज मोदी ने बताया कि मैं गुरुवार को अपनी दुकान के सामने टेम्पु से सामान उतरवा रहा था तभी बड़की सरिया निवासी विकास मंडल, सुनील मंडल आया और मारपीट करने लगे और रंगदारी की मांग करने लगे। इस दौरान लोगों ने 50 हजार रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। साथ ही गाली गलौज करने लगा। उसके बाद सभी चले गए। इसके 01 घंटे के बाद पुनः छह अन्य अज्ञात लोगों को लेकर आया जो सभी हरवे हथियार से लैस थे। जिसके बाद वो सभी दुकान के अंदर घुस कर मेरे पिता व भाई पिंटू वर्णवाल को भी मारा तथा गल्ले से 24 हजार रुपये निकाल लिया और चलते बने। इस घटना के बाद से भुक्तभोगी के परिजन भयभीत हैं। मामले पर एकजुटता दिखाते हुए बाजार के अन्य व्यवसाई संजय मोदी, महेश मोदी, बबली अग्रवाल, दिनेश मोदी समेत कई लोग थाना पहुंचकर आवेदन दिया। इनलोगों ने कहा कि इस तरह व्यवसायियों के बीच ख़ौफ़ पैदा किया जा रहा है जिसके कई दुष्परिणाम सामने आ सकते हैं। इधर थाना प्रभारी आलोक सिंह ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।