Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsArson in Mango Orchard Former Mukhiya Reports Losses Worth Lakhs

अगलगी में ढाई सौ पेड़-पौधे क्षतिग्रस्त

डुमरी के पूर्व मुखिया जगदीश रजक ने निमियाघाट थाना में शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी मनरेगा योजना के तहत लगाए गए आम बागवानी में 27 फरवरी को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग लगा दी गई। आग से लाखों रुपए के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSat, 1 March 2025 04:21 AM
share Share
Follow Us on
अगलगी में ढाई सौ पेड़-पौधे क्षतिग्रस्त

डुमरी, प्रतिनिधि। लोहेडीह पंचायत के पूर्व मुखिया जगदीश रजक ने निमियाघाट थाना में आवेदन देकर अपनी जमीन पर मनरेगा योजना के तहत लगे आम बागवानी में 27 फरवरी को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा आग लगा देने की बात कही है। आवेदन में लिखा है कि अज्ञात व्यक्ति के द्वारा आम-बागवानी में आग लगा देने से लाखों रुपए के पेड़ एवं फल का नुकसान हुआ है। आवेदन में कहा है कि मैं अपनी पैतृक जमीन लगभग 3 एकड में आम के 250 पेड़ के अलावा जामुन, अमरूद, नारियल, महुआ, शीशम, सागवान, काजू, लीची, महोगनी, नींबू वगैरह 700 पौधे बिरसा हरित ग्राम योजना (मनरेगा) 2019-20 में लगाए गए थे। जिसमें 27 फरवरी को करीब दोपहर 2 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बगीचा के पश्चिम साइड से आग लगा दी गई जिससे मेरी घेराबंदी लकड़ी बांस के अलावा सारे पेड़ आग के कारण क्षतिग्रस्त हो गए हैं। लिखा है कि इस तरह की आगलगी की घटना वर्ष 2022-23 में भी की जा चुकी थी। जिसमें सैकड़ों पेड़ पौधों की क्षति हुई थी जिसमें मंजर सहित आम फल की बर्बादी हुई थी। थाना प्रभारी से आगलगी घटना की जांच करते हुए उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है, ताकि आम बागवानी में आगलगी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें