कस्तूरबा की घटना पर ऐपवा के तेवर गर्म
सारिया के कस्तूरबा स्कूल में हाल ही में हुई घटना के बाद भाकपा माले की महिला संगठन ऐपवा का प्रतिनिधि मंडल वहां पहुंचा। उन्होंने वार्डन, छात्रों और शिक्षिकाओं से बातचीत कर घटना की जानकारी ली। ऐपवा ने...

सरिया, प्रतिनिधि। सरिया के कस्तूरबा स्कूल में बीते दिनों घटित घटना की जानकारी मिलने पर भाकपा माले की महिला संगठन ऐपवा का एक प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को कस्तूरबा पहुंचकर वार्डन, छात्रों एवं शिक्षिकाओं से मुलाकात की और घटना की विस्तृत जानकारी ली। उपस्थित ऐपवा नेत्रियों ने घटना को सही पाया और वार्डन द्वारा अनुशासनात्मक दंड के नाम पर चलाई गई छड़ी और मारपीट की कठोर निंदा की है। ऐपवा ने स्पष्ट कहा कि स्कूलों में इस तरह से अनुशासनात्मक कार्रवाई करना बिल्कुल ही गलत है। ऐपवा की जांच टीम बनाई गई है जो जांच पड़ताल करेगी और उचित दिशा में फिर कदम बढ़ाया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में बगोदर से पूर्व जिप सदस्य पूनम महतो, सरिता महतो, सरिता साव, रेणु रवानी, रीना दास सहित माले नेता भोला मंडल, विजय कुमार सिंह भी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।