खेलकूद से अनुशासन व नेतृत्व क्षमता का होता है विकास: मंजू
जमुआ के सियाटांड़ स्थित वेभ इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक खेलोत्सव का आयोजन किया गया। विधायक मंजू कुमारी ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। समारोह में विभिन्न खेलों के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।...
सियाटांड़, प्रतिनिधि। शुक्रवार को जमुआ के सियाटांड़ अवस्थित वेभ इंटरनेशनल स्कूल में समारोह आयोजित कर एनुअल स्पोर्ट्स के विभिन्न खेलों में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जमुआ विधायक मंजू कुमारी, विशिष्ट अतिथि के रूप में खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद व नवडीहा ओपी प्रभारी दीपक कुमार झा उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट मौन धारण कर की गई। खेल से अनुशासन व नेतृत्व करने की क्षमता का होता है विकास: विधायक
विधायक मंजू कुमारी ने कहा कि खेलने से मनोवैज्ञानिक तौर पर मानसिक सुधार होता है। इससे स्थिरता, धैर्य, ध्यान और टीमवर्क कौशल विकसित होता है। खेल से मन की चिंताएं और तनाव कम होती है और मनोदशा सकारात्मक होती है। खेलने से योग्यता, प्रतिस्पर्धात्मक भावना, योजना बनाने और उसे कार्यान्वित करने की क्षमता, समय प्रबंधन, कौशल और कार्यशीलता सीखने का अवसर मिलता है।
खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि खेलने से शरीर स्वस्थ और ऊर्जावान रहता है। इससे हृदय मज़बूत होता है, रक्त प्रवाह सुधरता है, और मोटापे का खतरा कम होता है। इसके अलावा महेशलुंडी मुखिया शिवनाथ साहु, डायरेक्टर कृष्णा सिंह, खेल शिक्षक अशोक यादव आदि ने भी बच्चों को संबोधित किया।
इन खेलों का किया गया था आयोजन: तीन दिवसीय वार्षिक खेलोत्सव में प्रथम दिन कक्षावार दौड़, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, रिले रेस; दूसरे दिन हाई जंप, लॉन्ग जंप, ट्रिपल जंप, खो-खो, फुटबॉल, हेंड बॉल, टग ऑफ वार, क्रिकेट(पांच ओवर) तथा तीसरे दिन स्टेक एंड एन, बॉल, कलेक्शन, देन रन, फिल द बोतल, बॉल पास व बॉल रॉलिंग का आयोजन किया गया था। प्रतिभागियों को हाऊस वाइज बांटा गया था। जिसमें रामकृष्ण हाउस 68 पॉइंट्स लाकर प्रथम स्थान पर, कलाम हाउस 66 पॉइंट्स लाकर दूसरे स्थान पर, शिवाजी 61 पॉइंट्स लाकर तीसरे स्थान व विवेकानंद 38 पॉइंट्स लाकर चौथे स्थान पर रहा।
पुरस्कार वितरण समारोह में अनिल पांडेय, सोनू कुमार, गौरव कापरी, टिकेश्वर प्रजापति, गोविंद वर्मा, अजित पांडेय, गायत्री कुमारी, रागिनी, सोनाली, शारदा, श्रेया सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।