वार्षिक परीक्षा 2024-25 का परिणाम घोषित
डुमरी के ज्ञान भारती विद्यालय में वार्षिक परीक्षा 2024-25 का परिणाम प्रधानाध्यापक अजय कुमार रजक द्वारा घोषित किया गया। कक्षा एक से सात के विद्यार्थियों को रिजल्ट कार्ड दिए गए। प्रधानाध्यापक ने कहा कि...

डुमरी, प्रतिनिधि। नगरी पंचायत के ज्ञान भारती विद्यालय में मंगलवार को वार्षिक परीक्षा 2024-25 का परिणाम विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय कुमार रजक द्वारा जारी किया गया। कक्षा एक से सात की के विद्यार्थियों को रिजल्ट कार्ड दिया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बच्चों से कहा कि जीवन की हर परीक्षा में सफल हो ऐसा हमारा विश्वास है। कहा कि शिक्षा आज के समय में बहुत जरूरी है। विद्यालय कम शुल्क में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के लिए कटिबद्ध है। नये सत्र का प्रारंभ सरहुल पर्व के अवकाश के बाद 3 अप्रैल से होगा और उसी के साथ नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जायेगी। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक देवनन्दन प्रसाद, सुनील साव, कोकिल साव, आस्था प्रिया एवं हिना कुमारी सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावक उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।