Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsAnnual Conference of Mahuri Vaishya Mahamandal in Sariya on March 8-9

सरिया में 8-9 मार्च को होगा माहुरी वैश्य महामंडल का महाधिवेशन

सरिया में 8 एवं 9 मार्च को माहुरी वैश्य महामंडल का वार्षिक अधिवेशन आयोजित होगा। यह निर्णय सुजीत चरण पहाड़ी के आवास में हुई बैठक में लिया गया। अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने अधिवेशन की सफलता के लिए आवश्यक...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 3 Feb 2025 03:31 AM
share Share
Follow Us on
सरिया में 8-9 मार्च को होगा माहुरी वैश्य महामंडल का महाधिवेशन

सरिया। सरिया में आठ एवं नौ मार्च को माहुरी वैश्य महामंडल का वार्षिक अधिवेशन होगा जिसका निर्णय रविवार को सरिया स्थित सुजीत चरण पहाड़ी के आवास में हुई बैठक में लिया गया। बैठक में वैश्य महामंडल के अध्यक्ष राजेश गुप्ता, उपाध्यक्ष अनिल राम, संगठन मंत्री प्रदीप राम, महामंत्री उमाशंकर चरण पहाड़ी व संयुक्त महामंत्री शिव शंकर राम मौजूद रहे। बैठक के पूर्व मां मथुरासिनी की पूजा की गई व प्रसाद वितरण किया गया। इसके बाद इस महाधिवेशन पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई। अध्यक्ष ने अधिवेशन की सफलता के लिए आवश्यक बातों पर विचार विमर्श किया। तय किया गया कि इस तरह का बड़ा अधिवेशन सरिया में पहली बार आयोजित किया जा रहा है इसलिए आसपास के अन्य मंडलों में बैठक कर तैयारी को मूर्त रूप देने पर चर्चा की जाएगी। आज की बैठक में सरिया के अध्यक्ष चुनमुन, सचिव संजय तर्वे, सुबोध, अमित तर्वे, सुबोध बैश्खियार, सुजीत, चिंटू, रॉकी, अंकित, आदर्श, परमानन्द, जयंत तर्वे आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें