बेंगाबाद: दुधीटांड़ में पानी संकट पर ग्रामीणों ने किया उग्र प्रदर्शन
बेंगाबाद में पीने के पानी की समस्या पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने पानी टंकी के समक्ष उग्र प्रदर्शन किया और पीएचईडी विभाग को एक सप्ताह का समय दिया है। पूर्व उपप्रमुख उपेंद्र कुमार ने कहा कि...
बेंगाबाद, प्रतिनिधि। पीने के पानी संकट के सवाल पर गुरूवार सुबह ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और पानी टंकी के समक्ष बाल्टी, डेगची के साथ महिला पुरुषों ने उग्र प्रदर्शन किया है। आक्रोशित लोगों ने पीएचईडी विभाग को एक सप्ताह का समय दिया है। कहा कि शीघ्र पानी सप्लाई शुरू नहीं करने पर ग्रामीण सड़क पर उतरने को विवश होंगे। पीएचईडी विभाग और नल जल योजना के संवेदक इसके लिए मुख्य जिम्मेवार होगें। इस सिलसिले में पूर्व उपप्रमुख और दुधीटांड़ के निवासी उपेंद्र कुमार ने कहा कि महुआर पंचायत के दुधीटांड़ कुम्हार टोली में नल जल योजना के तहत लाखों रुपये के लागत से पानी टंकी का निर्माण कार्य पूर्ण हुए एक वर्ष बीत गया है, लेकिन ग्रामीणों को एक बूंद भी पानी नसीब नहीं हुआ है। पीएचईडी विभाग की निष्क्रियता से ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और पानी टंकी के समक्ष महिला पुरुषों ने बाल्टी-डेगची के साथ उग्र प्रदर्शन किया। पानी के सवाल पर ग्रामीणों द्वारा किए जा रहे भारी हो हंगामा की सूचना मिलने पर संवेदक कार्य स्थल पर पहुंचा और आक्रोशित ग्रामीणों को पांच दिनों के भीतर पानी सप्लाई शुरू करने का भरोसा दिया। तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ। पूर्व उपप्रमुख उपेंद्र कुमार ने कहा कि पीएचईडी विभाग की निष्क्रियता के कारण संवेदक मनमानी पर उतर गए हैं और योजना के नाम सरकारी राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है। निर्धारित समय पर योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिलने पर इसके विरूद्ध में उग्र आंदोलन किया जाएगा है। कहा कि गांव में पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। जिससे तीन सौ से अधिक की आबादी प्रभावित हो रही है। मौके पर काजल देवा, कालो देवी, उर्मिला देवी, धनेश्वरी देवी, कैलाश पंडित, बाजो पंडित, भूखल पंडित, संतोष राम सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।