Allegations of Illegal Land Grabbing Against Radha Devi and Others in Birni अवैध रूप से जमीन कब्जा करने का आरोप, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsAllegations of Illegal Land Grabbing Against Radha Devi and Others in Birni

अवैध रूप से जमीन कब्जा करने का आरोप

बिरनी में जेएमएम के पूर्व जिला उपाध्यक्ष त्रिभुवन मंडल ने डीसी को आवेदन देकर राधा देवी और अन्य पर अपनी 7125 वर्ग फिट जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने इसका विरोध...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहFri, 28 March 2025 04:50 AM
share Share
Follow Us on
अवैध रूप से जमीन कब्जा करने का आरोप

बिरनी, प्रतिनिधि। जेएमएम के पूर्व जिला उपाध्यक्ष त्रिभुवन मंडल ने डीसी को आवेदन देकर राधा देवी, श्यामसुन्दर बवेजा एवं गौरव बवेजा पर अवैध रूप से जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि प्रखण्ड के मौजा पंदनाखुर्द में मेरी 7125 वर्ग फिट जमीन है जिसका खाता सं. 1, प्लॉट स. - 248 है। इस जमीन पर राधा देवी पति राजेन्द्र गुप्ता, श्यामसुन्दर बवेजा पिता स्व० फकीरचंद, गौरव बवेजा पिता श्यामसुन्दर बवेजा सरिया पुलिस अंचल निरीक्षक ज्ञानरंजन सिंह के साथ मिलकर मेरी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रहे हैं। जब मैं इसका विरोध करता हूं तो सभी लोग मिलकर साजिश के तहत मुझपर बिरनी थाना में झूठा मामला दर्ज करा दिया जाता है। उन्होंने कहा कि मेरी ही जमीन है और मैं ही खुद पांच लाख अपनी जमीन के एवज में रंगदारी क्यों मांग करूंगा। आवेदिका राधा देवी जिस तारीख की घटना बता रही है उस दिन मैं घटनास्थल पर मौजूद नहीं था। सरिया में मैं अपने आवास पर था। अंचल निरक्षक के दबाव में बिरनी पुलिस ने बिना जांच किए ही मामला दर्ज कर दिया। कहा जिस मामले में सीओ को संज्ञान लेना था उसमें अंचल निरीक्षक इंटरेस्ट लेकर अवैध कब्जा करवा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।