Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsAllegations Against Mukhiya Kishun Ram Violence Reported by Employment Worker

रोजगार सेवक का मुखिया पर मारपीट का आरोप

बिरनी पंचायत के मुखिया किशुन राम पर रोजगार सेवक राजदेव प्रसाद ने मारपीट का आरोप लगाया है। 24 फरवरी को पंचायत भवन में ग्राम सभा के दौरान गाली-गलौज और मारपीट का मामला सामने आया। राजदेव ने बीडीओ से...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहFri, 28 Feb 2025 04:15 AM
share Share
Follow Us on
रोजगार सेवक का मुखिया पर मारपीट का आरोप

बिरनी, प्रतिनिधि। प्रखण्ड के बिरनी पंचायत मुखिया किशुन राम पर रोजगार सेवक राजदेव प्रसाद ने मारपीट का आरोप लगाते हुए बीडीओ को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि 24 फरवरी को बिरनी के पंचायत भवन में विशेष ग्राम सभा का आयोजन होना प्रस्तावित था। ग्राम सभा में भाग लेने हेतु मैं भी गया एवं लाभुकों द्वारा बताये गये योजनाओं को ग्राम सभा पंजी में लिख रहा था। इसी बीच मुखिया किशुन राम भद्दी-भद्दी गाली गलौज करने लगे एवं अपनी कुर्सी से उठ कर मारपीट पर उतारु हो गये। लाभुकों के बीच बचाव के कारण मेरी जान बच सकी। उन्होंने कहा कि बीडीओ मामले पर संज्ञान लेते हुए मुखिया पर कार्रवाई करे एवं मेरे मान सम्मान की रक्षा करे। इस सम्बन्ध में मुखिया किशुन राम से बात करने की कोशिश किया गया तो उन्होंने फोन का जवाब नहीं दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें