Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsAJASU Party Meeting in Dumri to Strengthen Organizational Structure and Address Local Issues

आजसू ने छह विधानसभा के लिए प्रभारी नियुक्त किया

आजसू पार्टी की बैठक डुमरी अनुमंडल कार्यालय में हुई, जिसमें संगठन को मजबूत करने और ग्राम पंचायत व प्रखंड स्तर पर जनसमस्याओं को जानने पर चर्चा की गई। नवनियुक्त विधानसभा प्रभारियों को ग्राम और जिला कमेटी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहWed, 23 April 2025 06:36 PM
share Share
Follow Us on
आजसू ने छह विधानसभा के लिए प्रभारी नियुक्त किया

डुमरी। आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार गिरिडीह जिला संयोजक सह महासचिव काशीनाथ सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को डुमरी अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित किसान भवन में आजसू पार्टी की बैठक हुई। बैठक में पार्टी के ग्राम से लेकर जिला तक संगठन को मजबूत करने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में ग्राम, पंचायत एवं प्रखंड प्रभारी बनाने तथा गांव की जनसमस्याओं को जानने का निर्देश जिले के सभी छह नवनियुक्त विधानसभा प्रभारियों को दिया गया। ताकि ग्राम, पंचायत, प्रखंड एवं जिला कमेटी का गठन किया जा सके। सिंह ने कहा कि संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा गांव से लेकर जिला तक के संगठन में कई बिन्दुओं पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता गांव में जाकर क्षेत्र की समस्याओं को जानेंगे। साथ ही वर्तमान राज्य सरकार की गलत नीतियों को ग्रामीणों को बतायेंगे। बताया कि केन्द्रीय नेतृत्व ने गिरिडीह विधानसभा के लिए छक्कन महतो, बगोदर विधानसभा के लिए अनूप पांडेय, डुमरी विधानसभा के लिए जयलाल महतो जैली, जमुआ विधानसभा के लिए संजय साहू, गांडेय विधानसभा के लिए कम्पू यादव व राजधनवार विधानसभा के लिए अभिषेक साहू को प्रभारी नियुक्त किया है। बैठक में आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव यशोदा देवी, प्रखंड अध्यक्ष सतीश महतो, पिंटू कुमार, दुलारचंद महतो, शम्भू महतो, धर्मेन्द्र यादव, शम्भूनाथ महतो, महेंद्र यादव, संतोष पंडित, पप्पू कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें