जीटी रोड पर साप्ताहिक हाट नहीं लगाने की सीओ ने की पहल
बगोदर के औंरा में प्रशासन ने जीटी रोड पर लगने वाले साप्ताहिक हाट को रोकने के लिए कदम उठाए। सीओ मुरारी नायक ने दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे जीटी रोड पर दुकानें न लगाएं, अन्यथा उनके खिलाफ...
बगोदर। बगोदर थाना क्षेत्र के औंरा में शुक्रवार को जीटी रोड पर लगने वाले साप्ताहिक हाट पर प्रशासन ने गंभीरता दिखाई है। जीटी रोड पर साप्ताहिक हाट नहीं लगे इसके लिए प्रशासन के द्वारा पहल की गई है। शुक्रवार को सीओ मुरारी नायक पुलिस बल के साथ औंरा पहुंचे। जीटी रोड के एक लेन पर सजी दुकानों का जायजा लिया। उन्होंने दुकानदारों को दो टूक में निर्देश दिया कि वे जीटी रोड पर साप्ताहिक हाट में दुकानों को नहीं लगाए। साप्ताहिक हाट के लिए चिन्हित जगहों पर अगले सप्ताह से दुकान लगाने का निर्देश दिया। प्रशासन के द्वारा यह भी कहा गया कि साप्ताहिक हाट के दिन जीटी रोड पर दुकानों को लगाने से अगर दुकानदार बाज नहीं आते हैं तब उनके खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। मौके पर पंचायत के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। बता दें कि औंरा में शुक्रवार को साप्ताहिक हाट लगता है। जीटी रोड सिक्स लेन निर्माण के बाद से जीटी रोड के एक लेन पर साप्ताहिक हाट में दुकानें सजती है। इससे एक लेन पर आवागमन बिल्कुल बंद रहता है। यहां तक साप्ताहिक हाट का असर दूसरे लेन पर भी पड़ता है। चूंकि खरीदारी के लिए पहुंचने वालों की बाइक दूसरे लेन के एक किनारे खड़ी रहती है। साथ ही सामान को लेकर हाट पहुंचने वाले कुछ माल वाहक वाहनों को भी रोड किनारे खड़ा किया जाता है। जीटी रोड के एक लेन पर हाट लगने व दूसरे लेन पर वाहनों एवं बाइकों के खड़े रहने से यहां सड़क दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। ऐसे में जीटी रोड पर साप्ताहिक हाट नहीं लगे इसके लिए सीओ के द्वारा की गई पहल काबिलेतारीफ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।