Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsABVP Giridih Submits Six-Point Demands to Hazaribagh University Vice-Chancellor

अभाविप ने कुलपति को सौंपा छह सूत्री मांग पत्र

अभाविप गिरिडीह ने कुलपति पवन कुमार पोद्दार को छह सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। गिरिडीह कॉलेज और महिला कॉलेज में प्रोफेसरों की कमी, नए विषयों में स्नातकोत्तर की पढ़ाई शुरू करने और सीटों की बढ़ोतरी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 20 Jan 2025 03:08 AM
share Share
Follow Us on

गिरिडीह, प्रतिनिधि। अभाविप गिरिडीह ने विभावि हजारीबाग के कुलपति पवन कुमार पोद्दार को छह सूत्री मांगों को लेकर रविवार को ज्ञापन सौंपा है। मांग पत्र के माध्यम से गिरिडीह कॉलेज और श्रीआर के महिला कॉलेज में प्रोफेसरों की कमी को दूर करने की मांग की है। इसके अलावा नए विषयों में स्नातकोत्तर की पढ़ाई प्रारंभ करने, महिला कॉलेज के स्नातकोत्तर के जूलॉजी, राजनीति विज्ञान, इतिहास, हिंदी में नामांकन सीट बढ़ाने, गिरिडीह महाविद्यालय और श्री आर के महिला महाविद्यालय में नॉन टीचिंग कर्मचारी की रिक्त सीटों को भरने की भी मांग की है। इस दौरान अभाविप कार्यकर्ताओं ने कहा कि गिरिडीह महाविद्यालय और आर के महिला महाविद्यालय की स्थिति चिंताजनक है। कई विषयों में एक भी प्रोफेसर नहीं है। साथ ही गिरिडीह महाविद्यालय गिरिडीह की स्थापना के 75 वर्ष पूर्व होने को है, लेकिन अभी तक इतिहास, राजनीति विज्ञान, भूगोल, हिंदी विषयों में पीजी की पढ़ाई नहीं होने से छात्र-छात्राओं को पढाई छोड़ने या दूसरे जिले में पलायन करने की विवशता है। ज्ञापन सौंपने में जिला संयोजक उज्जवल तिवारी, जनजातीय सह प्रमुख मंटू मुर्मू, कॉलेज मंत्री नीरज चौधरी, कॉलेज अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी, सदानंद राय, विवेक कुमार, कुंदन कुमार, प्रिंस कुमार आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें