श्रीमद्भागवत कथा मुक्ति का मार्ग है: सत्य नारायण पराशर
गांडेय के उदयपुर पंचायत में स्थित अखिलेश्वर धाम मंदिर में 8 दिवसीय श्री मद भागवत कथा का आयोजन हुआ। कथा वाचक सत्यनारायण पराशर ने बताया कि भागवत पुराण भगवान श्री हरि की लीलाओं का संग्रह है। कथा श्रवण से...
गांडेय। प्रखंड के उदयपुर पंचायत के बेलडीह गांव स्थित अखिलेश्वर धाम मंदिर परिसर में आयोजित 8 दिवसीय श्री मद भागवत कथा के प्रथम दिन शनिवार रात वृंदावन से पहुंचे कथा वाचक सत्यनारायण पराशर ने कहा कि श्री मद भागवत पुराण भगवान श्री हरि के लीलाओं का ग्रंथ है। भागवत ही सभी वेदों का सार है। भागवत कथा के श्रवण से ईश्वर के प्रति भक्ति बढ़ती है और ईश्वर प्राप्ति का साधन भक्ति ही है। श्री मद भागवत कथा के श्रवण मात्र से ही मनुष्यों के जन्म जन्मांतर के पाप नष्ट हो जाते हैं। मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है। कथा वाचक ने अपनी कथा के सबसे पहले राजा प्रतीक्षित के कथा का वर्णन किया कि किस प्रकार ऋषि पुत्र से श्राप मिलने के बाद राजा ने बालक शुकदेव मुनि से अपने जीवन के अंतिम दिनों में भागवत कथा का श्रवण किया था। कथा श्रवण करने के लिए गांडेय, घोराजोरी, मोहनडीह, बेलडीह सहित विभिन्न गांवों के ग्रामीण उपस्थित हुए थे। वहीं यज्ञ के दूसरे दिन सुबह को यज्ञाचार्य के द्वारा विधि -विधान से मुख्य यजमान को विधि - विधान से यज्ञ वेदी की पूजा अर्चना करवाई गई। पुनः पुरोहितों के द्वारा श्री मद भागवत पुराण का पाठ किया गया। मौके पर शशिकांत मिश्रा, अमर पाठक, गुलाब वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।