Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीह70 Migrant Workers from Jharkhand Trapped in Malaysia Amid Payment Crisis

मलेशिया में फंसे झारखंड के 70 मजदूरों ने लगाई वतन वापसी की गुहार

गिरिडीह के 70 प्रवासी मजदूर मलेशिया में फंसे हुए हैं। पिछले चार माह से उन्हें वेतन नहीं मिला है, जिससे खाने-पीने का संकट उत्पन्न हो गया है। मजदूरों ने सोशल मीडिया पर अपनी स्थिति साझा की है और सरकार से...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहThu, 26 Sep 2024 02:19 AM
share Share

गिरिडीह। रोजी रोटी की तलाश में विदेश गए मजदूरों का वहां पर तंग तबाह होने और फंसने का सिलसिला जारी है। झारखंड के प्रवासी मजदूरों के विदेश में फंसे होने का मामला एक बार फिर मलेशिया से सामने आया है। इस बार झारखंड के 70 प्रवासी मजदूर मलेशिया में फंसे हुए हैं। पिछले चार माह से मजदूरों को कंपनी द्वारा मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा है। मजदूरों के सामने खाने-पीने का संकट खड़ा हो गया है। मजदूरों ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर अपनी दुर्दशा बताई है और सरकार से वतन वापसी की गुहार लगाई है। साथ ही उन्होंने बकाया वेतन के भुगतान की मांग भी की है।

केंद्र और राज्य सरकार से मदद की अपील

प्रवासी मजदूरों के हित में काम करने वाले सिकंदर अली ने भारत सरकार और राज्य सरकार से मजदूरों की मदद की अपील की है। उन्होंने कहा कि रोजगार की कमी के कारण झारखंड में हर दिन कहीं न कहीं से ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। लोग रोजी-रोटी की तलाश में विदेश जाते हैं, वहां उन्हें प्रताड़ना का सामना करना पड़ता है। ऐसे में बड़ी मुश्किल से मजदूर अपने वतन लौट पा रहे हैं। सरकार को मजदूरों के पलायन को रोकने के लिए रोजगार की व्यवस्था करने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि झारखंड के 70 मजदूर मलेशिया में फंसे हुए हैं। वहां फंसे मजदूर हजारीबाग, गिरिडीह, बोकारो और धनबाद जिले के रहनेवाले हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें