सहायक अध्यापक संघ का स्थापना दिवस आज
बगोदर में सहायक अध्यापक महासंघ का 22वां स्थापना दिवस मंगलवार को बगोदर हाई स्कूल परिसर में मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में बगोदर-सारिया के साथ अन्य जिलों के सहायक अध्यापक भी शामिल होंगे। मुख्य अतिथि संजय...
बगोदर, प्रतिनिधि। सहायक अध्यापक महासंघ बगोदर- सरिया प्रखंड कमेटी का 22 वां स्थापना दिवस आज मंगलवार को बगोदर हाई स्कूल परिसर में मनाया जाएगा। इसमें बगोदर- सरिया सहित जिले के अन्य प्रखंडों से सहायक अध्यापकों का जुटान होगा। कार्यक्रम में महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय दुबे मुख्य अतिथि जबकि विशिष्ट अतिथियों में हजारीबाग, कोडरमा, बोकारो एवं धनबाद जिले के जिलाध्यक्ष उपस्थित होंगे। मुख्य वक्ता के रुप में गिरिडीह जिलाध्यक्ष नारायण महतो एवं महासचिव सुखदेव हाजरा उपस्थित रहेंगे। जिलाध्यक्ष नारायण महतो ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है। तैयारी को लेकर एक कमेटी का भी गठन किया गया है। कमेटी के नेतृत्व में सहायक अध्यापक संघ की संकुल स्तर पर बैठक भी आयोजित की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।