भीषण गर्मी में आम लोगों की शीतल पेयजल से बूझेगी प्यास
बगोदर हाई स्कूल के 1986 बैच के विद्यार्थियों ने बगोदर बस स्टैंड पर आम लोगों के लिए शीतल पेयजल की व्यवस्था की है। इस प्याऊ सेंटर का शुभारंभ सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक कमल देव सिंह ने किया। गर्मी में आम...
बगोदर, प्रतिनिधि। गर्मी ने दस्तक दे दी है। कड़ी धूप से हलक भी सूखने लगे हैं। ऐसे में अगर आपको शुद्ध और ठंडा पानी मिल जाए तब आपके दिल और दिमाग को सुकून मिलेगा। जी, हां बगोदर हाई स्कूल के 1986 बैच के विद्यार्थियों ने बगोदर बस स्टैंड में कुछ ऐसी ही व्यवस्था आम लोगों के लिए कर रखी है। आम लोगों के लिए यहां शीतल पेयजल की व्यवस्था की गई है। यह व्यवस्था स्थायी रुप से की गई है। जिसका उद्देश्य आम लोगों की प्यास बुझाना है। चूंकि बड़े लोगों की बात तो निराली है। खासकर गर्मी के इन दिनों की बात करें तब बाजारों में बिकने वाली बोतल बंद ठंडा पानी की खरीदारी कर वे अपनी प्यास तो बुझा लेते हैं मगर गर्मी के दिनों में आम लोगों के लिए प्यास बुझाना कठिन होता है। पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण बस स्टैंड में आम यात्रियों, स्कूली बच्चों, मोटिया- मजदूरों को पानी की तलाश में इधर - उधर भटकते देखा जाता है, लेकिन अब उन्हें पेयजल के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। 1986 बैच के विद्यार्थियों के द्वारा बस स्टैंड में बनाए गए प्याऊ सेंटर का हाई स्कूल के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक कमल देव सिंह के द्वारा शुभारंभ भी कराया गया है। पूर्ववर्ती छात्र - छात्राओं की इस पहल और सोच की उन्होंने तारीफ भी की है। कहा कि पूर्ववर्ती छात्र - छात्राओं के सेवा भाव के इस कार्य की जितनी भी सराहना की जाए वह कम है। बता दें कि 1986 बैच के छात्र - छात्राओं ने पिछले साल भी बस स्टैंड में गर्मी के मौसम में प्याऊ सेंटर संचालित किया था। जिसका लाभ आम लोगों को मिल रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।