Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीह15-Year-Old Boy Dies in Banaras While Learning Job to Support Ill Father

बिरनी के किशोर की बनारस में दुर्घटना में मौत

प्रखंड के मंडरखा निवासी अतीश वर्मा (15) की बनारस में मौत हो गई। बीमार पिता का इलाज और आर्थिक तंगी के कारण अतीश ने पढ़ाई छोड़कर खलासी का काम शुरू किया था। हादसे में घायल होने के बाद उसकी अस्पताल में...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहTue, 13 Aug 2024 01:26 AM
share Share

बिरनी, प्रतिनिधि। प्रखण्ड के मनकडीहा पंचायत अंतर्गत मंडरखा निवासी अतीश वर्मा (15) की मौत सोमवार को बनारस में हो जाने से पूरे गांव में मातम है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बीमार पिता का इलाज एवं आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई छोड़कर राजू वर्मा का 15 वर्षीय एकलौता पुत्र अतीश वर्मा काम की तलाश में कुछ महीना पहले ही बनारस गया था। वहां वह अपने मामा के साथ रहकर हाइवा में खलासी का काम सिख रहा था। शनिवार को उसके मामा काम पर नहीं गए थे इसलिए वह किसी दूसरे ड्राइवर के साथ हाइवा में खलासी का काम कर रहा था। ड्राइवर हाइवा को पीछे कर रहा था एवं अतीश हाइवा से उतरकर ड्राइवर को पीछे आने को कह रहा था। इस दौरान अचानक हाइवा से उसे धक्का लग गया और वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया परन्तु सोमवार को उसका इलाज के दौरान मौत हो गई। लोगों ने बताया कि अतीश के पिता राजू वर्मा पिछले तीन साल से गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। एकलौता पुत्र होने के वजह से उसे पिता के इलाज और परिवार के गुजारे के लिए पढ़ाई को छोड़कर खलासी का काम शुरू करना पड़ा। इस दुःखद समाचार से परिवार गहरे सदमा में है। पिता राजू वर्मा जो पहले ही बीमारी से जूझ रहे हैं अब अपने इकलौते बेटे की मौत की सूचना से वह बार-बार बेहोश हो रहे हैं। वहीं उनकी मां की भी हालत बिगड़ रही है। घर की स्थिति को देखकर अतीश के मामा ही उसे बनारस ले गए थे। खबर लिखे जाने तक उसके शव को बनारस से घर लाने की प्रक्रिया की जा रही थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें