उर्वरक एवं बीज अनुज्ञप्ति को लेकर पंद्रह दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
बेंगाबाद के टोपैया कृषि विज्ञान केंद्र में उर्वरक एवं बीज अनुज्ञप्ति को लेकर 15 दिवसीय प्रशिक्षण शनिवार से शुरू हुआ। उद्घाटन डा पंकज सेठ और अश्विनी ओझा ने किया। प्रशिक्षुओं को कृषि प्रबंधन, नई तकनीक,...
बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद के टोपैया कृषि विज्ञान केंद्र में शनिवार से उर्वरक एवं बीज अनुज्ञप्ति को लेकर पंद्रह दिवसीय प्रशिक्षण शुरू किया गया है। इसके पूर्व कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान डा पंकज सेठ और जिला सहकारिता विभाग के प्रधान अश्विनी ओझा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया। मौके पर केविक के प्रधान डा पंकज सेठ ने कहा कि पैक्स, लैम्पस एवं इनपुट डीलर के माध्यम से कृषि विकास को गति प्रदान किया जाता है। प्रशिक्षण में शामिल प्रशिक्षुओं को केंद्र के क्रियाकलाप तथा नई कृषि तकनीकी पर विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षुओं को कृषि प्रबंधन, संचार, तकनीकी प्रबंधन, आरटी फिशियल इंटेलीजेंस तकनीकी, सूक्ष्म पोषक तत्वों, अनाज उत्पादन, तेलहन दलहन की उन्नत तकनीकी, जैव प्रौद्योगिकी, जैविक उर्वरक, ड्रोन तकनीकी प्रयोग कृषि समृद्धि केंद्र, राज्य सरकार द्वारा कृषि योजनाओं सहित कई अन्य विषयों पर प्रशिक्षण सत्र में इसकी जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी और प्रशिक्षुओं को क्षेत्र भ्रमण कराया जाएगा। ताकि कृषि की तकनीक की जानकारी उपलब्ध हो सके। जिला सहकारिता पदाधिकारी ने कहा कि पैक्स लैंपस अर्थव्यवस्था की रीढ़ बन चुकी है। सहयोग समिति के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास तेजी से हो रहा है। कहा कि सहकारिता के नये नये मॉडल को अपनाने की जरुरत है। उन्होंने गुजरात, पंजाब, आंध्रप्रदेश, उतरप्रदेश, बिहार, झारखंड आदि राज्यों में सहकारिता सहयोग समिति के नई मॉडल अपना कर लोग रोजगार और व्यवसाय को बढ़ा रहा है। मौके पर डा नवीन कुमार सह पादप रोग विशेषज्ञ ने भी अपना विचार व्यक्त किया। जिले के 13 प्रखंडों से पैक्स और लैंपस सहयोग समितियों के अध्यक्ष सचिवों ने प्रशिक्षण में भाग लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।