Hindi NewsJharkhand NewsGridih News14 Crore Municipal Building Completed in Sariya for Community Events

14 करोड़ से सरिया नगर पंचायत की बिल्डिंग बनकर तैयार

संदीप तर्वे, सरिया में बड़की सरिया नगर पंचायत द्वारा बलीडीह गांव में 14 करोड़ की लागत से चार मंजिला नगर भवन का निर्माण पूरा किया गया है। इसमें 1000 लोगों के बैठने की क्षमता, वातानुकूलित कमरे,...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहThu, 16 Jan 2025 03:38 AM
share Share
Follow Us on

संदीप तर्वे, सरिया। सरिया नगर पंचायत व आसपास के इलाके के लोगों के लिए बड़की सरिया नगर पंचायत के द्वारा बलीडीह गांव में 14 करोड़ की लागत से चार मंजिला नगर भवन का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। इसे मार्च तक विभाग को सौंप दिया जाएगा। नगर भवन में लगभग 01 हजार लोगों के बैठने की क्षमता होगी जो पूर्णतः वातानुकूलित रहेगा। इस भवन में कुल 9 कमरे, रेस्टुरेंट, कॉन्फ्रेंस हाल, पार्क, जिम समेत तमाम सुविधाएं होगी। इस भवन के निर्माण हो जाने से लोग मीटिंग, शादी विवाह व अन्य सामाजिक कार्यों में उपयोग में ला सकेंगे। यह भवन नगर विकास विभाग के द्वारा बनाया जा रहा है। इसका शिलान्यास 4 मार्च 2024 को बगोदर के तत्कालीन विधायक बिनोद कुमार सिंह ने किया था। यह स्थल हजारीबाग रोड स्टेशन से महज 01 किलोमीटर व बगोदर-सरिया मुख्य मार्ग के काफी समीप है ।इसके निर्माण कार्य से पूरे क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा ।

मार्च तक विभाग को कर दिया जाएगा सुपुर्द

नगर पंचायत के जेई अजित कुमार ने बताया कि मार्च 2025 के अंत तक ठेकेदार इस भवन को नगर पंचायत को सौंप देगा।

बलीडीह की खूबसूरती बढ़ेगी

बलीडीह में इस भवन के निर्माण के पूर्व यहां के मैनेजर तालाब जो नगर भवन से कुछ दूरी पर है का 02 करोड़ से सौंदर्यीकरण किया गया है। अब चमचमाती दुधिया रोशनी में तालाब व नगर भवन का आकर्षण बलीडीह की खूबसूरती में निखार लाएगी।

49 लाख से बनाया जा रहा है पहुंच पथ

सरिया थाना के सामने से नगर भवन का रास्ता निकाला गया है जिसमें पहुंच पथ का निर्माण 49 लाख की लागत से किया जा रहा है। संभवत: जनवरी के अंत तक यह भी पूरा कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें