Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहटीजीटी के अधीन की बाध्यता खत्म नहीं हुई तो करेंगे आंदोलन: संघ

टीजीटी के अधीन की बाध्यता खत्म नहीं हुई तो करेंगे आंदोलन: संघ

झारखंड 2 शिक्षक संघ ने प्रधान शिक्षा सचिव को सौंपा मांगों का ज्ञापन सचिव को ज्ञापन दिया है। जिसमें कहा कि लगभग 12 साल से पीजीटी शिक्षक अपने से कनीय

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 26 Aug 2024 05:25 PM
share Share

गिरिडीह, प्रतिनिधि। झारखंड 2 शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष योगेंद्र ठाकुर ने प्रधान शिक्षा सचिव को ज्ञापन दिया है। जिसमें कहा कि लगभग 12 साल से पीजीटी शिक्षक अपने से कनीय टीजीटी शिक्षक के अधीन कार्य करने को विवश है। ये बाध्यता समाप्त नहीं की गई तो संघ राज्य व्यापी आंदोलन करेगा। योगेंद्र ठाकुर ने कहा कि झारखंड के किसी भी विभाग में कनीय के अधीन कार्य करने की बाध्यता नहीं है। 2 शिक्षकों के प्रति विभाग का यह भेदभाव पक्षपातपूर्ण, सौतेलापन, नियम विरुद्ध, निंदनीय व चिंतनीय है। 2 शिक्षकों के आत्मसम्मान एवं आत्मविश्वास पर भी कुठाराघात है। संघ ने प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी उमेश प्रसाद वर्मा ने कहा कि कहा कि ज्ञापन के माध्यम से 2 विद्यालयों में प्राचार्य पद सृजित कर नियुक्ति करने, 2 शिक्षकों की संवर्गीय वरीयता अक्षुण्ण रखते हुए अधिसूचना संख्या 415/25/02/21 को हर संभव प्रयास कर लागू कराने की मांग की गई है। मांगों पर सार्थक पहल नहीं की गई तो संघ आंदोलन का रास्ता अपनाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें