Hindi Newsझारखंड न्यूज़गोड्डाWrestling Championship Concludes at Chhath Puja in Bihar-Jharkhand Border

छठ पूजा के अवसर पर कुश्ती दंगल का आयोजन

महागामा में विश्वासखानी नदी किनारे छठ पूजा के अवसर पर एक दिवसीय कुश्ती दंगल का समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और बनारस के पहलवानों ने भाग लिया। विजेताओं को पुरुष्कृत किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाSat, 9 Nov 2024 01:20 AM
share Share

महागामा। शुक्रवार को महागामा प्रखंड अंतर्गत बिहार झारखंड सीमावर्ती छोर पर स्थित विश्वासखानी नदी किनारे छठ पूजा के अवसर पर कराए जाने वाले एक दिवसीय कुश्ती दंगल का समापन हो गया।जिस कुश्ती प्रतियोगिता में क्षेत्र सहित झारखंड बिहार, उत्तर प्रदेश एव बनारस के पहलवानों ने अपना अपना करतब दिखाए। ज्ञात हो कि विश्वासखानी में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी छठ पूजा के मौके पर दंगल कुश्ती का आयोजन किया गया था। दंगल में क्षेत्र व् बाहर से आए पुरुष पहलवानों ने अपना दम खम दिखाया। दंगल कुश्ती के फ़ाइनल मुकाबला में प्रथम स्थान,द्वितीय स्थान,तृतीय स्थान पाने वाले पहलवानों को समिति के लोगों ने पुरुष्कृत किया। वहीं इस प्रतियोगिता में करीब दर्जनो पहलवानों ने अपना दम खम दिखाया और हजारों की संख्या में आए दर्शकों का दिल जीत लिया। पहलवानों ने एक से बढ़कर एक दांव पेंच को दर्शकों के सामने रखा।इस दौरान पंचायत समिति मुकेश सिंह,उमेश पासवान,प्रदीप पासवान,सोनी सिंह,बबलू पासवान,जोगिंदर भगत,राजेंद्र पासवान,प्रितेश कुमार, लगभग सभी कार्यकर्ता मौजूद थे। प्रतियोगिता का आंखों देखा हाल सोनी पासवान बता रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें