स्वीप कार्यक्रम के तहत निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली
महागामा में रविवार को मतदाता जागरूकता के लिए एक रैली आयोजित की गई। यह रैली प्रखंड कार्यालय से शुरू होकर बसुआ चौक और ऊर्जानगर स्टेडियम तक गई। बच्चों ने भूत बनकर जनता को मतदान के लिए जागरूक किया और 20...
महागामा। रविवार को शाम को महागमा प्रखंड कार्यालय से स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता को लेकर रैली निकाली गया।यह रैली प्रखंड कार्यालय से शुरू होकर बसुआ चौक एवं ऊर्जानगर स्टेडियम तक गया।जहां बच्चो ने भूत बनकर महगामा के सड़कों पर निकले एवं जनता से अपील करते हुए भूत बनकर डराया भी।साथ ही कहा गया कि आगामी बीस नवंबर को ज्यादा से ज्यादा मतदान करें ।अंचलधिकारी खगेन महतो ने बताया कि हमलोग स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।कहा कि इसमें हमलोग एक अनोखे तरीके से हैलोवीन परेड के माध्यम से लोगों में मतदान को लेकर जागरूकता फैला रहे हैं । 20 नवंबर को जो आगामी हम लोग का विधानसभा चुनाव है और यहाँ के लोगों को मैं बताना चाहूंगा कि बूथ संख्या 342 एवं 344 में काफी कम संख्या में मतदान किया गया था।इसलिए आपलोगों से अपील करना चाहता हूं कि इस बार विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान कर वोट का प्रतिशत बढ़ाए।इस मौके पर जिला खेल पदाधिकारी प्राण महतो, अंचलधिकारी खगेन महतो, डी एम एफ एफ टीम अनिक सिंह, अब्दुला साहेब, राहुल कुमार, प्रणव मिश्रा, आलोक कुमार , जिला आईसीएएन मोनालीसा कुमारी , पवन सिंह, एवं रेड क्रॉस सोसाइटी सुरजीत कुमार मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।