Hindi Newsझारखंड न्यूज़गोड्डाVoter Awareness Campaign in Mahagama School Ahead of Assembly Elections

बनारसी देवी प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

महागामा में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बनारसी देवी प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। छात्राओं ने हाथों पर मेहंदी लगाकर स्लोगनों के माध्यम से मतदान का संदेश दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाFri, 25 Oct 2024 01:51 AM
share Share

महागामा, एक संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को महागामा के बनारसी देवी प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान छात्राओं ने हाथों पर मेहंदी लगाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। स्कूल के दर्जनों छात्राओं ने हाथों पर मेहंदी लगाकर विभिन्न स्लोगनों के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान की अलख जगाई और लोगों से मतदान करने की अपील की। छात्राओं द्वारा हाथों पर लिखे गए स्लोगनों में मुख्य रूप से वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है,पहले मतदान तब फिर जलपान,आपका मत आपका अधिकार,आधी रोटी खाएंगे मतदान जरूर करने जाएंगे इत्यादि शामिल रहे। प्रधानाध्यापक ने कहा कि लोकतंत्र के इस पर्व में सभी को हर्षोल्लास के साथ अपने मत की ताकत का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें पता होना चाहिए कि कैसे एक वोट की ताकत से हम अपने देश की तस्वीर बदल सकते हैं। साथ ही उन्होंने अपील किया कि वह युवा मतदाता जो 18 वर्ष के हो चुके हैं वें सभी युवा मतदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें।जिससे वे भविष्य में अपने मत का उपयोग कर देश की तस्वीर बदलने में योगदान दें। इस दौरान विद्यालय का समस्त स्टाफ और बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें