Hindi NewsJharkhand NewsGodda NewsViolent Attack on Grocery Store Owners in Draupadi Rajapur Village Police Investigation Underway

किराना दुकानदार के साथ मारपीट ,दो लोग घायल

पोडै़याहाट के द्रौपद राजापुर गांव में दो किराना दुकानदारों, अवधेश और शंभू यादव, पर हमला किया गया। मामले की रिपोर्ट पीड़ित के भाई ने पुलिस में दर्ज कराई। आरोपी अंकित यादव और नयन यादव सहित अन्य ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाTue, 13 May 2025 03:31 AM
share Share
Follow Us on
किराना दुकानदार के साथ मारपीट ,दो लोग घायल

पोडै़याहाट। थाना क्षेत्र के द्रौपद राजापुर गांव में सोमवार सुबह 7 बजे किराना दुकानदार अवधेश यादव एवं शंभू यादव को मारपीट कर घायल कर दिया। इस घटना को लेकर मामला दर्ज पीडित के भाई सुरेश यादव ने थाना में आवेदन देकर कराया है। आवेदन में उल्लेख किया है कि गांव के ही अंकित यादव 24 वर्षीय नयन यादव 22 वर्षीय दोनों पिता रिंकू उर्फ जय कृष्ण यादव एंव नितेश यादव 22 वर्षीय अमित यादव 19 वर्षीय दोनों पिता सुबोध यादव किराना दुकान के पास खड़ी अज्ञात पिकअप वाहन चालक के साथ दुकान की बांस खींचकर मारपीट कर रहा था। इस दौरान भाई अवधेश यादव ने कहा कि दुकान के पास मारपीट मत करो इतने में उक्त सभी लोग उग्र हो गए और भाई को जान मारने की नियत से लाठी,रड मरने लगा बीच बचाव करने आए भाई शंभू यादव को भी मारपीट करने लगा और दोनों भाई के सर एवं कनपटी में गंभीर चोट आई है।

उसके बाद दोनों भाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां उपस्थित डॉक्टर ने स्वास्थ्य उपचार के बाद स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल गोड्डा रेफर कर दिया। क्या कहते हैं थाना प्रभारी : विनय कुमार ने बताया कि मारपीट का आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है। चारों लोगों को थाना कांड संख्या 60/25 के तहत अभियुक्त बनाया गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है।जल्दी सभी को गिरफ्तार कर हिरासत के लिए भेजा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें